Thu. Oct 16th, 2025

अमिताभ बच्चन का नया अंदाज

Share this News

मुंबई, 27 फरवरी, (हि स)। पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक तरफ शहीदों के हर परिवार के लिए पांच लाख रु देने की घोषणा की थी, वहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर इस हमले को लेकर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की थी, जिसे लेकर उनको ट्रोल भी किया गया था। पुलवामा हमले के बाद जवाबी कार्रवाई के तौर पर भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादी अड्डो को तबाह किया, तो भारतीय फिल्मों के सितारों ने भी इस कार्रवाई का पुरजोर समर्थन करते हुए अपने जवानों का हौसला बढ़ाया, लेकिन अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को भी सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर कुछ नहीं लिखा। बुद्धवार को अमिताभ बच्चन एक नए अंदाज में सोशल मीडिया पर लौटे और उन्होंने अपनी तस्वीर के साथ 108 तिरंगे झंडो के इमोजी लगाए, लेकिन इस बाबत एक भी शब्द नहीं लिखा। पुलवामा हमले के बाद अपनी खामोशी को लेकर हुई आलोचना के बाद अमिताभ बच्चन ने सांकेतिक भाषा में लिखा था कि किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखना या न रखना उनका अधिकार है। पुलवामा हमले और भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद अभिषेक बच्चन जरुर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे और दोनों मौकों पर उन्होंने देश की आवाज में अपनी आवाज मिलाई थी।