Fri. Mar 29th, 2024

चेकोस्लॉविया की प्रसिद्ध कॉमेडी फिल्म ”टाइगर थ्योरी” का दिल्ली में होगा नि:शुल्क प्रदर्शन

Share this News

नई दिल्ली, 19 जून (हि.स.)। भारत में चेकोस्लॉविया गणराज्य का दूतावास भारतीय दर्शकों के लिए एक विशेष फिल्म की स्क्रिनिंग रख रहा है, जिसमें चेकोस्लॉविया की जिंदगी के हास्य को दिखाया जाएगा। चेक फिल्मों के प्रदर्शन के जरिए चेकोस्लॉविया दूतावास की कोशिश भारतीयों के बीच उनके देश को लेकर जागरुकता फैलाना है। चेक दूतावास से प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में चेक कॉमेडी फिल्म ‘टाइगर थ्योरी’ का शो रखा है। चेक फिल्म का ये शो बुधवार शाम 4 बजे होगा। ज्यादा से ज्यादा लोग आ सकें, इसीलिए इस शो को नि:शुल्क रखा गया है। फिल्म ‘टाइगर थ्योरी’ की कहानी एक ऐसे वेटेनरी सर्जन (जानवरों के डॉक्टर) की है, जो अपनी शादीशुदा जिंदगी से तंग आ चुका है और वापस अपनी बैचलर लाइफ जीना चाहता है। लेकिन उसकी सास आड़े आ जाती है। डॉक्टर की सास अपने दामाद पर पूरा कंट्रोल रखना चाहती है। पूरी फिल्म की कहानी दामाद और सास के बीच इस ताने-बाने पर बुनी गयी है।