Thu. Mar 28th, 2024

दो सौ करोड़ के पार एवेंजर्स एंडगेम का कारोबार

Share this News

मुंबई, 01 मई (हि स)। हालीवुड की फिल्म एवेंजर्स एंडगेम का बाक्स आफिस पर सफलता का परचम लगातार फहरा रहा है। रिलीज के पांचवे दिन इस फिल्म ने अनुमान के मुताबिक, दो सौ करोड़ का कारोबार करने वाली फिल्मों के क्लब में जगह बनाते हुए 26.10 करोड़ का कारोबार किया। इसे मिलाकर ये फिल्म अब तक 215.80 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। पहले वीकंड में ही डेढ़ सौ करोड़ से ज्यादा का कारोबार करके बाक्स आफिस अपने नाम करने वाली एवेंजर्स सीरिज की इस अंतिम फिल्म ने सोमवार को भी मजबूती बनाए रखी थी। अभी इस सप्ताह में फिल्म के पास दो दिनों का वक्त बाकी है और अनुमान है कि पहले सप्ताह में फिल्म का कारोबार 250 करोड़ के आसपास रह सकता है। फिल्मी कारोबार के जानकारों का मानना है कि दूसरे वीकंड में इस फिल्म तीन सौ करोड़ के क्लब में जाने की पूरी संभावना है, क्योंकि इस फिल्म को टक्कर देने के लिए इस वक्त बाक्स आफिस पर कोई बड़ी फिल्म नहीं है। अब तक कई रिकार्ड अपने नाम कर चुकी इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि दूसरे वीकंड तक ये फिल्म भारत में सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली हालीवुड की फिल्म का रिकार्ड अपने नाम कर सकती है। अब तक ये रिकार्ड एवेंजर्स सीरिज की पिछली फिल्म एवेंजर्स इंफिनिटी वार के नाम है, जिसकी कुल कमाई 259 करोड़ थी। इसके बाद दूसरे नंबर पर जंगल बुक का नाम है, जिसने भारतीय सिनेमाघरों से 258 करोड़ की कमाई की थी। तीसरा नंबर फ्योरिस का था, जिसका कुल कारोबार 172 करोड़ रहा था। भारत में अंग्रेजी के अलावा हिंदी और साउथ की भाषाओं में रिलीज हुई एवेंजर्स एंडगेम को 2800 प्रिंटस पर रिलीज किया गया था।