Wed. Jan 21st, 2026

नहीं करा रहा आयुर्वेदिक इलाज: इरफान खान

Share this News

नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.)। बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के प्रवक्ता ने शनिवार को यह साफ कर दिया है कि वह किसी भी तरह का आयुर्वेदिक इलाज नहीं करा रहे हैं। इरफान की ओर से उनके निजी प्रवक्ता ने साफ तौर पर उन खबरों का खंडन किया है जिनमें कहा जा रहा था कि वह वैद्य बालेंदु प्रकाश से परामर्श ले रहे हैं जिन्होंने स्टीव जॉब्स का इलाज किया था। प्रवक्ता ने बताया कि अभिनेता ने एक बार अपने स्वास्थ्य को लेकर वैद्य से बात की थी। इसके बाद उनसे कोई सलाह नहीं ली।