Thu. Apr 25th, 2024

विश्व पर्यावरण दिवसः बॉलीवुड सितारों ने प्लास्टिक इस्तेमाल न करने को कहा

Share this News

नई दिल्ली, 05 जून (हि.स.)। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बॉलीवुड सितारों ने भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लोगों से प्लास्टिक बॉटल इस्तेमाल न करने की अपील की। कंगना रनाउत ने ट्वीट कर कहा कि इन तीस सालों में महासागर में मछलियों से ज्यादा प्लास्टिक हो गई हैं। हमें प्लास्टिक को पूरी तरह से बैन कर दोना चाहिए। मैं यूएन इन्वायरमेंट और रैली फॉर रिवर के बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन की मुहिम के साथ हूं। कंगना रनाउत ने अपनी एक फोटो भी साझा की जिसमें उन्होंने प्लास्टिक बैग से अपने चेहरे को ढंक रखा है। उन्होंने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि अपने चेहरे को 10 सेकेण्ड के लिए इस घुटन भरे प्लास्टिक मास्क से ढंक के रखिए, फिर आपको समझ आएगा कि हम अपनी आने वाली पीढ़ी के साथ क्या कर रहे हैं। आलिया भट्ट ने बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन मुहिम को आगे बढ़ाते हुए कहा कि प्लास्टिक के ग्लास न यूज करके स्टील या शीशा का ग्लास यूज करें। आलिया ने कहा प्लास्टिक को डीकम्पोज होने में 450 साल लगते हैं। यह हमारे लिए और पर्यावरण के लिए बहुत हानिकारक है। अर्जून कपूर ने ट्वीट कर कहा कि एक छोटा-सा कदम उठाने की जरूरत है| प्लास्टिक को रिप्लेस करके मेटल का यूज करें। इसके अलावा अदिति राव हैदरी, अनिल कपूर, दीया मिर्जा, जूही चावला जैसे बॉलीवुड कलाकारों ने रैली फॉर रिवर्स और यूनाईटेड नेशन के ‘बीट द प्लास्टिक’ की अपील की है।