2021 की ईद पर टाइगर 3

Share this News

मुंबई, 04 मई (हि स)। अब ये लगभग साफ हो गया है कि भारत के बाद निर्देशक अली अब्बास जाफर सलमान खान के साथ लगातार चौथी फिल्म शुरु करने जा रहे हैं और ये फिल्म यशराज की टाइगर सीरिज की तीसरी फिल्म होगी। इस सीरिज की पहली फिल्म एक था टाइगर का निर्देशन कबीर खान ने किया था और सीरिज की दूसरी फिल्म टाइगर जिंदा है का निर्देशन अली अब्बास जाफर ने किया था। इसके बाद सलमान के साथ अली अब्बास जाफर ने सुलतान बनाई थी और अब उनकी तीसरी फिल्म भारत है, जो इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है। उधर, यशराज में टाइगर सीरिज की तीसरी फिल्म की योजना बनकर लगभग तैयार हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म की कहानी का पहला ड्राफ्ट भी तैयार हो गया है, जिसे जल्द ही सलमान खान के पास भेजा जाएगा। खुद अली अब्बास जाफर ने संकेत दिए हैं कि इस बार भी टाइगर सलमान के साथ जोया, यानी कैट्रीना कैफ की जोड़ी काम करेगी। फिल्म का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है। अली अब्बास जाफर के मुताबिक, इस बार फिल्म की भव्यता पिछली दो फिल्मों के मुकाबले ज्यादा होगी और माना जा रहा है कि इस बार भी कहानी का कनेक्शन पाकिस्तान के साथ होगा, जहां भारत विरोधी आतंकवादियों को धवस्त करने के लिए टाइगर नए मिशन पर जाएगा। फिल्म की औपचारिक घोषणा अगले महीने हो सकती है, इस बीच यशराज के सूत्रों का कहना है कि इस फिल्म को सलमान खान 2021 की ईद पर ला सकते हैं। अगले साल ईद पर सलमान खान की फिल्म इंशा अल्लाह रिलीज होगी, जिसका निर्माण और निर्देशन संजय लीला भंसाली करने जा रहे हैं और इस फिल्म में सलमान के साथ आलिया भट्ट की जोड़ी काम करेगी। अगले साल ईद पर ही रोहित शेट्टी और करण जौहर की कंपनी द्वारा बनाई जा रही फिल्म सूर्यवंशी रिलीज करने की घोषणा की गई है, जिसमें अक्षय कुमार और कैट्रीना कैफ काम करने जा रहे हैं।