
Apne 2: सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र की ‘अपने 2’ की स्क्रिप्ट तैयार

Apne 2: साल 2007 में आई फिल्म अपने में पहली बार धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल एक साथ दिखे थे. फैंस ने इस फैमिली फिल्म को काफी पसंद किया था. 2020 में इसके सीक्वल की घोषणा हुई थी. अब फिल्म को लेकर नई खबर सामने आई है. डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा, स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है.
Apne 2: साल 2007 में धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल पहली बार साथ में फिल्म अपने में नजर आए थे. फिल्म में तीनों देओल को साथ में देखकर फैंस काफी उत्साहित हो गए थे. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की और नवंबर 2020 में इसके सीक्वल की घोषणा की गई थी. हालांकि उसके बाद से मूवी को लेकर कुछ कहा नहीं गया. रिपोर्ट्स की मानें तो अपने 2 में सनी के बेटे करण देओल को कास्ट करने की बात कही गई थी. उसके बाद से अब जाकर फिल्म पर लेटेस्ट अपडेट आया है.
अपने 2 को लेकर अनिल शर्मा ने दिया अपडेट
अपने 2 को लेकर डायरेक्टर अनिल शर्मा ने न्यूज 18 शोशा संग बातचीत में बताया कि, “ अपने 2 जरूर बन रही है. स्क्रिप्टिंग पूरी हो चुकी है. मेरे पास फिलहाल अभी बहुत सारे स्क्रिप्ट्स हैं. मैं लगा हुआ हूं कि सब कर सकूं.” हालांकि उनका ये अगला प्रोजेक्ट नहीं हो सकता क्योंकि उनके पास अभीगदर 3है, जिसका फैंस इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा उनके पास एक लव स्टोरी भी है जिसपर वह कुछ समय से काम कर रहे हैं
फिल्म अपने के लिए इस तरह से तीनों देओल ने भरी दी हामी
अनिल शर्मा ने एक बार इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म अपने के लिए उन्होंने धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल को कैसे मनाया था. उन्होंने कहा था, उन्हें फिल्म अपने के लिए मनाना मुश्किल नहीं था. तीनों साथ में फिल्म करना चाहते थे और वह चाहते थे कि ये मूवी मैं बनाऊं. जिस दिन मेरे पास अपने की स्टोरी आई, वह काफी खुश हो गए थे. जब मैंने धरम जी कहानी सुनाई तो वह रो पड़े थे. जब बॉबी ने स्क्रिप्ट सुनी तो उन्होंने मुझे हग कर लिया था. जब सनी ने सुना कि उनके भाई और पिता ने फिल्म करने के लिए हामी भर दी है तो उन्होंने भी हां कह दिया. हमारे बीच बहुत प्यार और मोहब्बत है.