एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टेलीविजन इंडस्ट्री के पॉपुलर रियलिटी शोज में से एक बिग बॉस का नया सीजन (Bigg Boss Season 19) बस तीन दिनों में शुरू होने वाला है। दर्शकों के बीच शो को लेकर काफी एक्साइटमेंट है। इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स की है।

बिग बॉस 19 का हिस्सा कौन बनेगा, इसकी उत्सुकता लंबे समय से ही दर्शकों के बीच बनी हुई है। टेलीविजन के बड़े सितारों का नाम सामने आ रहा है जो सलमान के शो में महीनों के लिए कैद हो सकते हैं। अब इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ गया है जिससे स्पोर्ट्स के दीवाने जरूर परिचित होंगे।

इस इंटरनेशनल खिलाड़ी की बिग बॉस 19 में एंट्री

जैसा कि आपको मालूम हो कि बिग बॉस के घर में हर साल कोई न कोई विदेशी जरूर एंट्री मारता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। इस बार मशहूर बॉक्सर माइक टायसन (Mike Tyson) बिग बॉस का हिस्सा होने वाले हैं। इंस्टाग्राम पेज बिग बॉस ताजा के मुताबिक, माइक टायसन बिग बॉस में नजर आएंगे। हालांकि, वह सिर्फ गेस्ट बनकर आ रहे हैं। वह शो में सिर्फ 7 से 10 दिन तक रहेंगे। फिलहाल, अभी तक माइक टायसन को लेकर मेकर्स ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

कौन हैं माइक टायसन?

माइक टायसन फेमस अमेरिकन बॉक्सर हैं। उन्हें आयरन माइक और किड डायनामाइट के नाम से जाना गया। वह अपने समय के सबसे महान हैवीवेट चैंपियन के रूप में एक माने गए। वह आज भी सबसे कम उम्र के WBC, WBA और IBF विश्व हेवीवेट खिताब विजेता बने हुए हैं।

बिग बॉस 19 में कौन-कौन होगा शामिल?

बिग बॉस का 19वां सीजन 24 अगस्त 2025 को टीवी पर प्रीमियर होने वाला है। शो में टीवी के कई बड़े सितारे शामिल होने वाले हैं। हालांकि, अभी तक शो में किसी के नाम को कन्फर्म नहीं किया गया है।

  • गौरव खन्ना
  • अशनूर कौर
  • शहबाज बडेशा
  • हुनर हाली
  • आवेज दरबार
  • नगमा मिराजकर
  • अभिषेक बजाज
  • जीशान कादरी
  • बसीर अली
  • अपूर्वा मखीजा
  • पूरव झा