श्रावणी मेला में धूम मचा रहा अनिता सुमन का एलबम”हर दिल मे शिव बसता है”

Share this News

श्रावणी मेला में धूम मचा रहा अनिता सुमन का एलबम”हर दिल मे शिव बसता है”

भागलपुर-श्रावणी मेला में अनिता सुमन का नया एलबम धूम मचा रहा है। मूलतः बिहार के भागलपुर के रहने अनिता “हर दिल मे शिव बसता है,ओर दूसरी एलबम “देवो के देव महादेव,एलबम लेकर आये है,जो अभी सोशल मीडिया पर धूम मचाया है।
वही एलबम के डायरेक्टर छोटू रावत व प्रियांशु सिंह,गीतकार मनीष,गौरव कुमार व अलका चौधरी ,सिंटो सृंजल, का काफी सहयोग कर रहे हैं।
कई स्तर पर अनिता सुमन को मिला है उपलब्धि ।
अनिता सुमन लगतार सोशल मीडिया के माध्यम से लोक डाउन में जनता को लाइव के माध्यम से जागरूक करती आरही है।

Posted by बदलता बिहार न्यूज़ on Tuesday, 12 May 2020