Thu. Sep 25th, 2025

एफएमसीजी इंडेक्स सबसे अधिक बढ़ा

Share this News

मुंबई, 14 जनवरी (हि.स.)। पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में कुल 314.74 अंक या 0.88 प्रतिशत तक की बढ़त देखी गई। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स एक सप्ताह पहले 35,695.10 अंकों पर बंद हुआ था। जबकि शुक्रवार, 11 जनवरी को यह 36,009.84 अंकों पर बंद हुआ था। 7 जनवरी तक के साप्ताहिक समीक्षा के दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 381.62 अंक या 1.06 प्रतिशत तक की कमी दर्ज की गई थी। सप्ताह के प्रारंभ में सोमवार (7 जनवरी, 2019) को एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 35,971.18 अंकों पर खुला था और गुरुवार (10 जनवरी, 2019) को 36,269.31 अंकों का उच्च स्तर हासिल करने में सफल रहा। मंगलवार (8 जनवरी, 2019) को बाजार ने 35,753.95 अंकों का निम्न स्तर बनाया था। पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान एफएमसीजी इंडेक्स में सबसे अधिक 2.4 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी गई, जबकि ऑयल एंड गैस के शेयर्स में 2.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
साप्ताहिक समीक्षा के दौरान पिछले कारोबारी सप्ताह ब्रॉड बेस्ड इंडेक्स में कारोबारी सप्ताह के दौरान एसएंडपी बीएसई- मिडकैप सूचकांक में 0.19 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई- स्मॉल कैप सूचकांक में 0.05 प्रतिशत की मामूली बढ़त रही। इन दोनों कंपनियों के शेयरों में सुस्ती छाई रही, जबकि एसएंडपी बीएसई- 100 सूचकांक में 0.58 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई- 200 सूचकांक में 0.53 प्रतिशत और एसएंडपी बीएसई- 500 सूचकांक की कंपनियों के शेयर्स 0.47 प्रतिशत तक बढ़े हैं।
साप्ताहिक कारोबार के दौरान एस एंड पी बीएसई आईपीओ इंडेक्स में सबसे ज्यादा कमजोरी नजर आई। यह 2.67 प्रतिशत तक घटा था। जबकि एस एंड पी बीएसई कार्बनएक्स इंडेक्स 0.59 प्रतिशत और एस एंड पी बीएसई ग्रीनएक्स इंडेक्स में 1.15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
सेक्टोरल सूचकांकों में पिछले कारोबारी सप्ताह तक एफएमसीजी सेक्टर्स की कंपनियों के शेयर्स में 2.12 प्रतिशत तक की बढ़त देखी गई, जबकि कंज्युमर ड्युरेबल्स सेक्टर की कंपनियों के शेयर में 1.72 प्रतिशत, हेल्थकेयर सेगमेंट में 1.42 प्रतिशत, बैंकेक्स सेक्टर 1.19 प्रतिशत, आईटी सेक्टर की कंपनियों के शेयर्स 1.1 प्रतिशत, टेक सेक्टर की कंपनियों के शेयर में 1.1 प्रतिशत, पॉवर सेक्टर की कंपनियों के शेयर में 0.52 प्रतिशत, रियल्टी इंडेक्स में 0.45 प्रतिशत और ऑटो सेक्टर में 0.43 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान घटनेवाले सूचकांकों में ऑयल एंड गैस इंडेक्स रहा है, जिसमें 2.4 प्रतिशत की कमी आई है। जबकि मेटल इंडेक्स 0.95 प्रतिशत, कैपिटल गुड्स सेक्टर में 0.82 प्रतिशत और पीएसयू बैंक के शेयरों में 0.77 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई।
पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान एस एंड पी बीएसई सेंसेक्स में सर्वाधिक बढ़नेवाली 5 कंपनियों में बैंकिंग सेक्टर आगे रहा है। इसमें एक्सिस बैंक के शेयर्स में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है, जबकि टाटा मोटर्स के शेयरों में भी 5.3 प्रतिशत की उछाल रही। आईटीसी के शेयर भी 4.96 प्रतिशत तक बढ़े हैं, जबकि टाटा मोटर्स डीवीआर के शेयर्स 4.44 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर्स 3.43 प्रतिशत तक उछले हैं। एस एंड पी बीएसई सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में जिन पांच कंपनियों के शेयर में गिरावट आई है, उनमें हीरो मोटो कॉर्प (3.18 प्रतिशत), येस बैंक (3.02 प्रतिशत), टाटा स्टील (2.74 प्रतिशत), बजाज फाइनान्स (2.72) प्रतिशत और इंडसइंड बैंक (2.15 प्रतिशत) रही हैं।