एस्सार स्टील की खरीददारी की बोली में भाग नहीं लेगी वेदांता स्टील

Share this News

नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.)। धातु व खनिज खनन पर काम करने वाली कंपनी वेदांता लिमिटेड ने कर्ज के बोझ तले दबे एस्सार स्टील की खरीददारी में भाग लेने से मना कर दिया है। वेदांता ने इससे पूर्व एस्सार स्टील को खरीदने की इच्छा जाहिर की थी। लेकिन इसने अपने को बोली से दूर रखा। उल्लेखनीय है कि एस्सार स्टील दिवालियापन से जूझ रहा है और इस पर 45,000 करोड़ की देनदारी है। इसी बोली 12 फरवरी को बंद हो गई और इसमें आरसेलर मित्तल व नूनमेटल ने भाग लिया था।