Thu. Sep 25th, 2025

बीएसएनएल का नया फैमिली कॉम्बो प्लान, 1199 रुपये में चार कनेक्शन

Share this News

इंदौर, 11 मई (हि.स.)। दूरसंचार कम्पनी बीएसएनएल ने एक अनूठा फैमली कॉम्बो प्लान पेश किया है, जिसमें प्रति माह 1199 रुपये में तीन मोबाइल और एक लैंडलाइन कनेक्शन से किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग तथा अनलिमिटेड ब्रॉडबैण्ड की सुविधा प्रदान की जा रही है। बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. महेश शुक्ला ने शुक्रवार को बताया कि इस प्लान में उपभोक्ता को एक लैंडलाइन और तीन मोबाइल कनेक्शन दिए जाएंगे। लैंडलाइन पर किसी भी नेटवर्क पर 24 घंटे अनलिमिटेड एसटीडी व लोकल कॉलिंग की जा सकती है।