Fri. Apr 19th, 2024

FASTag बढ़ सकती है तारीख, केवाईसी में भी छूट संभव

Share this News

जिन ड्राइवरों के पास फास्टैग नहीं है उन्हें फास्टैग देने की व्यवस्था हर टोल बूथ पर होनी चाहिए। मौजूदा व्यवस्था के तहत बिना फास्टैग वाहनों के ड्राइवरों से कैश लेन में दोगुना टोल देने का प्रावधान है।

फास्टैग को पहली दिसंबर से ही अनिवार्य होना था। लेकिन कई अड़चनों के कारण एनएचएआइ ने फास्टैग अनिवार्यता की तारीख को बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दिया है। दिक्कतों के न सुलझने के कारण अब इस तारीख को और बढ़ाकर पहली जनवरी किए जाने की संभावना है। फास्टैग को लेकर कई तरह की समस्याएं देखने में आ रही हैं। इनमें सबसे पहली समस्या इसकी उपलब्धता और खरीद की है, जिसमें केवाईसी सबसे बड़ी बाधा बनकर सामने आया है