Fri. Mar 29th, 2024

बलात्कार मामले के आरोपी को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

Share this News

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने हिमाचल प्रदेश के शिमला के शिरगुल तहसील में बलात्कार व हत्या के एक मामले में को सुलझाने का दावा किया है। इस मामले में एजेंसी ने अभियुक्त की गिरफ्तारी भी कर ली है। आरोपी को 13 अप्रैल 2018 को गिरफ्तार किया गया था। न्यायालय ने आरोपी को 12 दिनों के लिए एजेंसी की हिरासत में भेज दिया था। एजेंसी की ओर से पूछताछ के बाद उसे 7 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एजेंसी ने इस मामले में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश पर 22 जुलाई 2017 को भादवि की धारा 302 व 376 और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में हिमाचल प्रदेश पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। लेकिन जांच अपने हाथ में लेने के बाद सीबीआई ने इस मामले में 9 पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार किया। इसमें हिमाचल प्रदेश के एक एक आरक्षी महानिरीक्षक भी शामिल थे।