Thu. Apr 18th, 2024

सीवान में पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन के भतीजे की हत्या से हड़कंप , 12 घंटे बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं

Share this News

सीवान, 02 फरवरी ( हि.स.)।सीवान के पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन के भतीजे यूसुफ की शुक्रवार की रात गोली मारकर हत्‍या कर दिए जाने के मामले में अभी तक न तो किसी अपराधी की गिरफ्तारी हुई है और न ही थाने में एफआईआर दर्ज हुई है ।
यूसुफ पूर्व राजद सांसद के गांव का ही रहने वाला था और रिश्ते में उनका भतीजा लगता है । इस हत्‍याकांड से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है ।हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस आरोपियों की धर-पकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
सूत्रों की मानें तो यूसुफ जमीन के कारोबार से भी जुड़ा हुआ था और हत्या का एक कारण यह भी हो सकता है ।
सीवान के अपर पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि यूसुफ के परिजनों ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं करायी है । यूसुफ के बड़े भाई के सीवान पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है । पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है । जल्द ही हत्या के कारण का भी खुलासा कर दिया जाएगा ।
यूसुफ के शव को पुलिस के संरक्षण में उसके गांव प्रतापपुर ले जाया गया है जहां कुछ देर बाद अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा ।प्रतापपुर सहित सीवान शहर में शांति बनी हुई है । हालांकि आम दिनों की अपेक्षा आज पुलिस की सक्रियता ज्यादा देखी जा रही है ।