Thu. Sep 25th, 2025

12वीं की छात्रा का दिन दहाड़े अपहरण, कार में खींच ले गए तीन गुंडे

Share this News

MP Crime News: पुलिस अधीक्षक (SP) मयंक अवस्थी ने कहा कि पीड़िता के बयान के आधार पर दोषियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें छापेमारी कर रही हैं।

Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश के धार से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें 12वीं की एक छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण होता दिख रहा है। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई यह फिल्मी अंदाज की घटना सोमवार को गंधवानी बस स्टैंड इलाके में हुई, जिससे शहर में दहशत का माहौल है।

लड़की को गाड़ी में लेकर भागे गुंडे

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लड़की एक एटीएम के पास खड़ी थी, तभी एक महिंद्रा बोलेरो अचानक रुकी। तीन लोग उसमें से कूदे, उसका मुंह बंद किया, उसे गाड़ी में घसीटा और भाग गए। हालांकि, गांव वाले तुरंत इकट्ठा हुए और बाइक व कारों से उनके वाहन का पीछा किया। जैसे ही अपहरणकर्ताओं का वाहन अंबापुरा रोड पर पहुंचा, उसे रोक दिया गया, जिससे आरोपी भागने की फिराक में अन्य वाहनों से टकराने लगे।

शादी के बाद पति ने नवेली पत्नी की कर दी हत्या, सबके सामने घोंपता रहा चाकू, चौंकाने वाली पूरी कहानी, हुआ क्या था?

रिपोर्ट के अनुसार लगभग 20 किलोमीटर तक चले इस फिल्मी घटनाक्रम में अपहरणकर्ता गांवों और खेतों से खतरनाक तरीके से भागते हुए दिखाई दिए। हालांकि, यह पीछा एक गांव के पास भयावह रूप से समाप्त हुआ, जहां बोलेरो बकरियों के एक झुंड से टकरा गई। कुछ ही देर बाद गाड़ी खराब हो गई, जिससे आरोपी उसे छोड़कर पैदल ही भाग गए और घबराई हुई लड़की को वहीं छोड़ गए।

लड़की अब अपने परिवार के साथ

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा को बचाया। पुलिस अधीक्षक (SP) मयंक अवस्थी ने कहा कि पीड़िता के बयान के आधार पर दोषियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें छापेमारी कर रही हैं। उन्होंने कहा, “तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की कई टीमें उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं। लड़की अब अपने परिवार के साथ है।”

मध्य प्रदेश के मंदसौर का एक ऐसा ही वीडियो पिछले हफ्ते भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें 23 वर्षीय एक युवती को गरबा करते समय कुछ पुरुष और महिलाएं जबरन घसीटते हुए ले जा रहे थे। शनिवार रात हुई इस घटना से वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई और ऑनलाइन व्यापक आक्रोश फैल गया।

सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला एक युवक के साथ राजस्थान  से मंदसौर आई थी और पिछले कुछ महीनों से इसी इलाके में रह रही थी। सूत्रों ने बताया कि वह पहले से ही शादीशुदा है और अपने परिवार से दूर रहने के उसके फैसले से उसके रिश्तेदार नाराज थे। घटना वाली रात, उसके परिवार के सदस्य भावसार धर्मशाला पहुंचे, उसे सबके सामने घसीटकर ले गए और कथित तौर पर आसपास खड़े लोगों को धमकाने के लिए पिस्तौल जैसी कोई चीज दिखाई। दो घंटे बाद उसे बचा लिया गया और सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।