Fri. Apr 18th, 2025

बक्सर में 3 शिक्षक बर्खास्त, क्या है मामला; अब वेतन वापस लेने की तैयारी तेज

Share this News

बक्सर में 3 शिक्षक बर्खास्त, क्या है मामला; अब वेतन वापस लेने की तैयारी तेज

ब्रह्मपुर (बक्सर)। फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी करने वाले तीन नियोजित शिक्षकों को प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा बर्खास्त कर दिया गया। इसके बाद तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी कर वेतन वसूली की भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

बताया जाता है कि फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर ब्रह्मपुर प्रखंड में तीन लोग प्रखंड शिक्षक की नौकरी प्राप्त करने में सफल हो गए। तीनों शिक्षकों ने नियुक्ति के समय माध्यमिक शिक्षा परिषद, वाराणसी के प्रमाण पत्र जमा किए गए थे।जांच में प्रमाणपत्रों को फर्जी पाए जाने के बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, बक्सर द्वारा बर्खास्त करने का आदेश दिया गया था।

इसी आदेश के आलोक में मध्य विद्यालय, बड़की नैनीजोर में कार्य नियोजित शिक्षक उमेश प्रसाद, मध्य विद्यालय, चंद्रपुर में कार्यरत नियोजित शिक्षक ग्राम प्रवेश यादव और मध्य विद्यालय, गायघाट में कार्यरत नियोजित शिक्षक भारत कुमार यादव को नियोजन इकाई की बैठक में बर्खास्त कर दिया गया।

प्राथमिकी कर वेतन की वसूली की कार्रवाई शुरू

  • फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी करने वाले बर्खास्त तीनों नियोजित शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने और वेतन वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
  • इन शिक्षकों के योगदान तिथि से लेकर कार्रवाई की तिथि तक वेतन का हिसाब किताब कर वसूल करने के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आदेश दिया गया है।

उमेश प्रसाद और रामप्रवेश यादव के विरुद्ध नैनीजोर थाने तथा भारत कुमार यादव के विरुद्ध ब्रह्मपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।- सोनू कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सह सचिव, नियोजन इकाई, ब्रह्मपुर

आजीवन कारावास की सजा मिलने के बाद नियोजित शिक्षक बर्खास्त

उधर, ब्रह्मपुर (बक्सर) में न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद एक प्रखंड नियोजित शिक्षक को भी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी सह नियोजन इकाई के सचिव सोनू कुमार ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद मध्य विद्यालय, मनकी में कार्यरत नियोजित शिक्षक सुदर्शन राम को बर्खास्त करने का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा दी गई थी।बताया जाता है कि शिक्षक को संगीन अपराध के मामले में इसी साल 27 मई को न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास सजा सुनाई गई थी। इसके अलावा ब्रह्मपुर प्रखंड में चार और शिक्षकों के फर्जी प्रमाण पत्र होने की शिकायत मिलने के बाद शिक्षा विभाग द्वारा जांच करने का आदेश दिया गया है।

इसी आदेश के आलोक में चारों शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच करने के लिए संबंधित विभाग में भेज दिया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने के आलोक में आगे की कार्रवाई की जाएगी।