Fri. Jan 30th, 2026

जमीनी विवाद में मारपीट कर किया जख्मी नगदी आभूषण छीने

Share this News

ौबनियपुर (सारण) स्थानीय थाना क्षेत्र के हरपुर दक्षिण तोला गाव में निजी जमीन से मिट्टी काटने के विवाद में पूरे परिवार को मारपीट कर जख्मी कर दिए जाने की शिकायत की गई है।
घटना के संबंध में पीड़ित मुसाफिर साह ने बताया है कि गाय के रहने के लिए मिट्टी भरने के लिए निजी जमीन से मिट्टी काट रहा था तभी गाव के जगदीश साह रघुनन्दन साह मोहन साह मनोरमा साह सहित 9 लोग लाठी डंडे दाब फरसा से लैस होकर आ गए और गाली गलौज मारपीट करते बुरी तरह जख्मी कर दिए ।वही जेब से एक हजार रुपया नगद छीन लिए साथ ही पत्नी के गले मंगल सूत्र भी छीन लिए।जिन पीड़ितों का इलाज कराया जा रहा है।वही घटना की शिकायत स्थानीय थाना में दी गयी है।