Fri. Apr 19th, 2024

अपहरण की साजिश रचकर पारिवारिक जमीनी विवाद में फसने कि योजना

Share this News

खुद की अपहरण करने की साजिशकर्ता को 05 घंटे के अंदर जमूई पुलिस ने किया गिरफ्तार।

रिपोर्ट- रंजीत सिंह

बीते 8 जनवरी को बरहट पुलिस को सूचना मिली कि जमूई के मलयपुर खादीग्राम से इंटरमिडीयट परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी नीतिश कुमार,पिता-सुरेश यादव,साकिन-सिंघिया,थाना-लक्ष्मीपुर,जिला-जमुई का अपहरण कर लिया गया है ।

Aad

उक्त सूचना के आधार पर जमूई पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के आदेशानुसार जमूई अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन कर तकनिकी साक्ष्य के आधार पर लखीसराय जिला अंतर्गत हाथीदह जंक्शन के पास स्वयं के अपहरण के साजीशकर्त्ता नीतिश कुमार,पिता-सुरेश यादव,साकिन-सिंघिया,थाना-लक्ष्मीपुर,जिला-जमुई को गिरफ्तार किया गया.पुलिस की पूछताछ के दौरान गिरफ्तार नीतीश कुमार ने बताया कि वह अपने परिजनों को अपहरण एवं फिरौती के संबंध में झूठी सूचना दी गई ताकि राजेन्द्र यादव जिनके साथ परिवार जमीनी विवाद था उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई हो सकें.

इस संबंध में बरहट थाना काण्ड संख्या 12/22 दिनांक 09.02.2022 धारा-177/195/182/203/211 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया.पुलिस को मिथ्या सूचना देना एवं साक्ष्य गढ़ने के आरोप में अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता

नीतिश कुमार ,पिता-सुरेश यादव,साकिन-सिंधिया,थाना- लक्ष्मीपुर,जिला-जमुई !

जप्त / बरामद वस्तुओं की विवरणी

सैमसंग मोबाईल – 01

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी

चितरंजन कुमार – थानाध्यक्ष – बरहट ,सुबोध कुमार – थानाध्यक्ष – लक्ष्मीपुर ,पुअनि विधानन्द कुमार – बरहट थाना ,तकनिकी शाखा के पदाधिकारी एवं कर्मी !