
Bihar Crime News: बिहार में धायं-धायं… शिव मंदिर में शख्स को मारी गोलियां

Bihar Crime News: बिहार में बढ़ता क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन गोली बारी की घटनाएं सामने आ रही हैं. भोजपुर और भागलपुर में गुरुवार को फायरिंग की घटनाएं हुईं.
भोजपुर\भागलपुरः बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटनाओं ने एक बार फिर से राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. गुरुवार की देर रात भोजपुर और बांका जिलों में दो अलग-अलग जगहों पर अपराधियों ने खुलेआम फायरिंग कर दहशत फैला दी. एक घटना शिव मंदिर परिसर में हुई, जबकि दूसरी वारदात चाय की दुकान पर दर्ज की गई. दोनों ही मामलों में दो युवक गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
भोजपुर: शिव मंदिर के प्रांगण में चली गोलियां
पहलीघटना भोजपुर जिले के चांदी थाना इलाके के नरही गांव की है. गुरुवार की देर रात गांव के शिव मंदिर के प्रांगण में कुछ युवक बैठे हुए थे. उसी दौरान दो से तीन की संख्या में हथियारबंद बदमाश वहां पहुंचे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अपराधी नशे की हालत में थे और किसी दूसरे शख्स की तलाश कर रहे थे. जब उन्हें वह व्यक्ति नहीं मिला, तो वे गुस्से में मंदिर से बाहर आए और बाइक पर बैठकर अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे. इस गोलीबारी में गांव के ही मुन्ना प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया. गोली उसके दोनों पैरों में लगी और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. आसपास मौजूद लोग तुरंत उसे उठाकर आरा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है.
बदमाशों को ढूंढ़ रही पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही चांदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. जख्मी राहुल ने पुलिस को बताया कि शिव मंदिर में हर साल दुर्गा पूजा का आयोजन होता है और वह अपने साथियों के साथ वहीं बैठा था. इसी दौरान गोलीबारी हुई. पुलिस ने आशंका जताई है कि हमलावर आरा अहीरपुरवा इलाके के हैं. फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है.
बांका: चाय दुकानदार पर हमला
दूसरी घटना बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव की है. यहां एक चाय की दुकान पर बैठे दुकानदार पर दबंग अपराधी ने गोली चला दी. घायल दुकानदार की पहचान जय नारायण कुमार के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार जय नारायण अपनी दुकान पर ग्राहकों को चाय पिला रहे थे. तभी गांव का कुख्यात दबंग अपराधी काजू कुमार हथियार लेकर दुकान पर पहुंचा. उसने दुकानदार से आरोप लगाया कि वह दुकान पर भीड़ लगवाता है. दुकानदार ने सफाई दी कि वह सिर्फ चाय बेचता है और लोग खुद आते हैं. इस पर गुस्से में आकर काजू ने सीधे उस पर गोली चला दी. गनीमत रही कि दुकानदार ने हाथ से रोकने की कोशिश की, जिससे गोली उसके हाथ में लगी और उसकी जान बच गई. घटना के बाद आनन-फानन में ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में भर्ती कराया. इधर, पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.