
Bihar Crime News: ब्रह्मर्षि सेना के पूर्व जिला अध्यक्ष गणेश शर्मा की गोली मारकर हत्या

सार
सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा गांव में ब्रह्मर्षि सेना के पूर्व जिला अध्यक्ष गणेश शर्मा उर्फ मनोहर शर्मा की शनिवार अहले सुबह अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और बताया कि सुरक्षा की मांग पहले ही की गई थी।
विस्तार
सीतामढ़ी जिले में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार की अहले सुबह डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा गांव में ब्रह्मर्षि सेना के पूर्व जिला अध्यक्ष गणेश शर्मा उर्फ मनोहर शर्मा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि गणेश शर्मा ने पहले ही सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन पुलिस प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया। लोगों ने पुलिस पर लापरवाही और निकम्मेपन का आरोप लगाते हुए कहा कि इसी वजह से यह बड़ी वारदात संभव हो सकी।
घटना की सूचना मिलते ही डुमरा डीएसपी समेत भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा। लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को खदेड़ दिया। यही नहीं, मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। लोगों ने कैमरे बंद करवा दिए और कवरेज रोकने की कोशिश की। फिलहाल गांव का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। यह घटना एक बार फिर जिले की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करती है।