Wed. Apr 24th, 2024

दो दर्जन कांडो में वांछित अंतर्राज्यीय अपराधी सरगना राजेश सिंह गिरफ्तार

Share this News

पचास हजार का ईनामी एवं लगभग दो दर्जन कांडो में वांछित अंतर्राज्यीय अपराधिक गिरोह का सरगना राजेश सिंह अपने तीन साथी अपराधकर्मियों के साथ गिरफ्तार

B.B.J-DESK

एकमा थाना के तिलकार गांव में सेना के जवान की हत्या में सुपारी किलर एवं साजिशकर्ता के रूप में घटना को दिए थे अंजाम।

अपराधकर्मियों के पास से एकमा थानान्तर्गत तिलकार गांव में सेना के जवान की हत्या में प्रयुक्त 01 पिस्टल तथा घटनास्थल से लूटी गई मोटरसाईकिल -01 भी की गई बरामद।

अपराधकर्मी राजेश सिंह के साथी कुख्यात अपराधी धर्मेन्द्र तिवारी , हर्षित मिश्रा एवं नागमणी सिंह के साथ कूल 04 पिस्टल के साथ गिरफतार। ओडिसा राज्य से सुंदरगढ़ जिला स्थित बैंक लूट करके आने के क्रम में खुंटी जिला ( झारखंड ) में चारो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया तथा बैंक से लूटी गई राशि बरामद की गई।

इनके निशानदेही पर पिस्टल -04 , जिंदा कारतुस -13 , मोटरसाईकिल -02 , मोबाईल -04 जप्त / बरामद किया गया।

कुख्यात अपराधकर्मी राजेश सिंह के द्वारा महाराष्ट्र राज्य में भी पेट्रोल पम्प से 87 लाख रूपया लूट की घटना कारित किया गया था।

इसी गिरोह के द्वारा पानापुर थानान्तर्गत बंधन बैक लूट की घटना समेत दो दर्जन से अधिक सी० एस० पी० लूट , मार्ग लूट एवं मोटरसाईकिल लूट की घटना को दिया गया था अंजाम।

झारखंड के खुंटी जिला पुलिस का अपराधकर्मियों के गिरफतारी में मिला पूरा सहयोग।

 

कुख्यात अंतर्राज्यीय अपराधकर्मी राजेश सिह , पिता – शत्रुघ्न सिंह , सा० – रामपुर , थाना – मढौरा ( गौरा ओ० पी०) , जिला – सारण जो विगत चार वर्षों से सारण , ओडिसा राज्य एवं अन्य राज्यों में लगातार लूट एवं सुपारी हत्या की घटना को अंजाम दे रहे थे। पुलिस अधीक्षक , सारण के निर्देशन में इनकी गिरफतारी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया था तथा इनके हरेक गतिविधि पर बड़ी बारीकी से नजर रखी जा रही थी।इनका गिरोह ओडिसा के सुंदरगढ़ जिला स्थित बैंक से दो लाख सतासी हजार रूपये लूट कर लौट रहा था तथा सारण जिलान्तर्गत गौरा ओ० पी० के रामपुर अटौली में केनरा बैंक लूटने के लिए योजना बनाकर लूटने आ रहे थे कि इसी क्रम में गठित विशेष टीम द्वारा कुख्यात अपराधकर्मी राजेश सिंह के साथ ही उसके अन्य तीन अपराधकर्मी 1. धर्मेन्द्र तिवारी 2. हर्षित मिश्रा 3. नागमणि सिंह कूल चार ( 04 ) अपराधकर्मियों को खुंटी जिला ( झारखंड ) के स्थानीय पुलिस के सक्रिय सहयोग से पकड़ा गया तथा पुछताछ के क्रम में उनके निशानदेही पर उड़ीसा के बैंक से लूटी गई राशि , एकमा थाना के तिलकार गांव से सेना जवान का लूटा गया मोटरसाईकिल -01 एवं सेना जवान के हत्या कांड में प्रयुक्त 01 पिस्टल सहित कूल पिस्टल -04 , जिंदा कारतुस -13 बरामद कर लिया गया । इन सभी के द्वारा लूट , डकैती एवं सुपारी हत्या समेत दर्जनों कांडो में

अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई। पुछताछ अभी जारी है। इसी के गिरोह द्वारा सी०एस०पी० लूट , बैंक लूट , मार्ग लूट , मोटरसाईकिल लूट एवं पानापुर बंधन बैंक लूट समेत दो दर्जन से अधिक लूट की घटना एवं कई सुपारी हत्या की घटना भी कारित की गई है।कुख्यात अपराधकर्मी राजेश सिंह महाराष्ट्र राज्य में पेट्रोलपम्प के 87 लाख रूपये लूट को अंजाम दिये थे इस संदर्भ में महाराष्ट्र पुलिस को सूचित किया जा रहा है।अपराधकर्मी धर्मेन्द्र तिवारी अपराधकर्मी राजेश सिंह के रिश्तेदार / क्राइम पार्टनर है एवं घटना कारित करने तथा मोबाईल उपलब्ध कराने में ये सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। पुलिस अधीक्षक ,सारण द्वारा गठित विशेष टीम इनकी गिरफतारी हेतु तकनीकी सेल के मदद से चुनौती के रूप में लेते हुए बारिक नजर रखे हुए थे।अपराधकर्मी नागमणि सिंह कुख्यात अपराधकर्मी एक दर्जन कांडो में आरोप पत्रित रहे हैं तथा नए सिरे से राजेश सिंह के साथ मिलकर सारण एवं सारण के बाहर सम्पतिमूलक अपराध एवं हत्या जैसे जघन्य कांडो को कारित करने में सक्रिय थे कि ससमय इन्हें दबोच लिया गया।अपराधकर्मी हर्षित मिश्रा तिलकार गांव के मृतक सेना जवान का पट्टीदार है तथा इन्होंने ही राजेश सिंह से मिलकर सेना जवान की हत्या में प्रमुख भूमिका निभाई थी। ये सारण जिला में हत्या के नियत से गोली चलाने के अन्य कांडो में फिरार चल रहे थे। गिरफतार चारों अपराधकर्मीयों से सघन पुछताछ की जा रही है जिससे अन्य महत्वपूर्ण गंभीर कांडो के खुलासे की उम्मीद है। साथ ही इन घटनाओं में इनके साथ संलिप्त अपराधकर्मियों के गिरफतारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

अपराधकर्मी राजेश सिंह का अबतक ज्ञात अपराधिक इतिहास :

1. अमनौर थाना कांड सं०-128/18 दि०-03.07.18 धारा -392 भा०द०वि०

2. बनियापुर थाना कांड सं०-172 / 18 दि०-14.06.18 धारा -395 भा० द० वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।

3. बनियापुर थाना कांड सं०-178 / 21 दि०-01.06.21 धारा -392 भा० द० वि०

4. बनियापुर थाना कांड सं०-151 / 21 दि0०-07.05.21 धारा -392 भा० द० वि०

5. सदर थाना ( सुंदरगढ़ , ओडिसा ) थाना कांड सं०-202 / 21 दि०-27.07.21 धारा -394 / 34 भा० द० वि० एवं 25/27 आर्म्स एक्ट । ( बैंक डकैती )

6. बनियापुर थाना कांड सं०-187 / 20 दि०-25.06.18 धारा -392 / 402 भा० द० वि० एवं 25 ( 1 – बी ) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट।

7. मढ़ौरा ( गौरा ओ०पी० ) थाना कांड सं०-172 / 18 दि०-29.04.18 दि०-392 भा० द० वि०

8. मढ़ौरा ( गौरा ओ० पी० ) थाना कांड सं०-268 / 18 दि०-10.06.18 धारा -394 / 402 भा० द० वि० एवं 25 ( 1 – बी ) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट ।

9. इसुआपुर थाना कांड सं०-111 / 18 दि०-30.07.18 धारा -392 भा० द० वि० ।

10. तरैयाँ थाना कांड सं०-193 / 18 दि०-13.07.18 धारा -392 भा० द० वि०।

11. तरैया थाना कांड सं०-220 / 18 दि०-09.08.18 धारा -393 भा० द० वि० ।

12. तरैयाँ थाना कांड सं०-178 / 21 दि०-03.06.21 धारा -392 भा० द० वि० ।

13. मढ़ौरा थाना कांड सं०-408 / 21 दि०-14.07.21 धारा -392 भा० द० वि० ।

14. पानापुर थाना कांड सं०-103 / 21 दि०-03.06.21 धारा -395 भा० द० वि० ।

 

अपराधकर्मी नागमणि सिंह का अबतक ज्ञात अपराधिक इतिहास :

1. खैरा थाना काड सं०-129 / 17 दि०-14.05.17 धारा -37 (सी०) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 एवं 25 ( 1 – बी ) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट ।

2 दिघवारा थाना कांड सं०-134 / 12 दि०-18.07.12 धारा -392 भा०द०वि०

3. खैरा थाना कांड सं०-46 / 20 दि०-16.02.20 धारा -447 / 427 / 504 / 506 / 34 भा०द०वि०

4. सहरसा थाना कांड सं०-82 / 13 धारा -27 आर्म्स एक्ट ।

अपराधकर्मी हर्षित मिश्रा का अबतक ज्ञात अपराधिक इतिहासः

1. खैरा ( नगरा ओ० पी० ) थाना कांड सं०-371 / 20 दि०-14.12.20 धारा -341 / 323 / 307 / 504/506/34 भा० द० वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

2. एकमा थाना कांड सं0-295 / 21 दि0-20.07.21 धारा -147 / 148 / 149 / 307 / 302 / 379 & 27 आर्म्स एक्ट।

गिरफतार अपराधकर्मी का नाम :

1. राजेश सिह , पिता – शत्रुघ्न सिंह , सा० – रामपुर , थाना – मढौरा ( गौरा ओ०पी० ) , जिला – सारण

2 नागमणी सिंह , पिता – अखिलेश सिंह , सा० – डुमरी , थाना – खैरा , जिला – सारण ।

3. हर्षित कुमार उर्फ आदित्य विनायक , पिता – देवेन्द्र मिश्र , सा०- तिलकार , थाना – एकमा , जिला – सारण ।

4. धर्मेन्द्र तिवारी , पिता- वीरेन्द्र तिवारी , सा०- मोलनापुर शोभेपट्टी , थाना – भेल्दी , जिला – सारण ।

बरामद / जप्त वस्तुओं की विवरणी :

1. पिस्टल :04

2 जिन्दा कारतुस: 13

3. मोटरसाईकिल : -02 ( सेना जवान हत्याकांड में लूटा गया मोटरसाईकिल -01 )

4. मोबाईल : – 07 ( उड़ीसा बैक लूट का मोबाईल -04 , गौरा ओ० पी० में लूटा गया मोबाईल -01 )

5. नगद राशि ( उड़ीसा के सुन्दरगढ़ जिला के बैंक से लूटी गई राशि ) : – 32,000 रू०

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारीः –

पु० नि० धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में डी० आई० यू० / टेक्निकल सेल प्रभारी पु० नि० अरूण कुमार अकेला एवं पु० अ० नि० ओमप्रकाश चौहान तथा टेक्निकल सेल / विशेष दल के अन्य पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों के साथ मिलकर कार्रवाई की गई जो सारण जिला पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि है । सारण पुलिस द्वारा इस कार्रवाई में शामिल पुलिस पदाधिकारी / कर्मी बधाई के पात्र है । इन्हे पुरस्कृत करने हेतु पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा जाएगा एवं स्वतंत्रता दिवस ( 15 अगस्त ) के अवसर पर जिलास्तरीय समारोह में भी इन्हें सम्मानित किया जाएगा । खुंटी जिला पुलिस के सहयोगियों को भी धन्यवाद दी जाती है B उन्हें भी पुरस्कृत करने हेतु प्रस्ताव भेजा जाएगा ।

Latest News