
Bihar News: दो बच्चों के सर से उठा पिता का साया

Bihar News: लखीसराय के धनबह गांव में पारिवारिक विवाद के बाद 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना से परिजन और गांववासी सदमे में हैं. मृतक अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी छोड़ गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
Bihar News: लखीसराय जिले के नक्सल थाना क्षेत्र के धनबह गांव में रविवार को एक युवक ने अपने ससुराल में पारिवारिक विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि यह आत्महत्या पारिवारिक विवाद के चलते हुई. थानाध्यक्ष ने कहा कि परिजनों द्वारा आवेदन मिलने के बाद मामले में आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
विवाद के बाद गुस्से में लिया कदम
जानकारी के अनुसार, मृतक शिकिन कुमार, सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के सोनपुरा निवासी फुलेश्वर यादव के पुत्र थे. वह अपने ससुराल धनबह गांव आए हुए थे. रविवार की अपराह्न को उनकी पत्नी और वह किसी बात को लेकर विवाद कर बैठे. विवाद के दौरान गुस्से में युवक ने मौके का फायदा उठाकर फांसी का फंदा लगा लिया.
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना नक्सल थानाध्यक्ष आशीष कुमार को दी गई. पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं.
जांच जारी
थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि मृतक के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी. मामले में हर पहलू की गंभीरता से छानबीन की जा रही है ताकि न्याय सुनिश्चित किया जा सके.