Fri. Apr 18th, 2025

देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार बाइक चालक को भेजा गया जेल

Share this News

देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार बाइक चालक को भेजा गया जेल

तरैया,(सारण)। थाना क्षेत्र के नेवारी गांव में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में घायल बाइक चालक के डिक्की से पुलिस ने देशी कट्टा बरामद किया था। जिसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। आरोपी उसरी चांदपुरा गांव निवासी बिहारी लाल महतो बताया गया हैं। मामले में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि डायल 112 की टीम को सूचना मिली कि एक बाइक चालक नेवारी गांव स्थित मुख्य सड़क पर बाइक से गिरकर दुर्घटना में घायल हो गया हैं।

पुलिस ने घायल अवस्था में उसे उठा कर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं तलाशी के दौरान घायल बिहारी लाल महतो के बाइक की डिक्की से देसी कट्टा बरामद किया गया था। जिसके बाद उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच की गई तथा उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।