Sat. Apr 20th, 2024

चाणक्या इंस्टिट्यूट में खाना खाने के दौरान कुक ने पोलटेक्निक छात्र पर किया चाकू से वार

Share this News

चाणक्या इंस्टिट्यूट में खाना खाने के दौरान कुक ने पोलटेक्निक छात्र पर किया चाकू से वार

BBJ DESK

भोजपुर।आरा कोईलवर प्रखंड मे स्थित चाणक्य फाउंडशन मे कल रात में कुक द्वारा छात्र पर चाकू से किये गए छात्र पर हमला छात्र का गर्दन कट गई।आनन फानन में छात्र साथियो ने स्थानीय स्तर पर उसका इलाज कराया गया।घटना बुधवार की रात के खाने के दौरान की है।


मिली जानकारी के अनुसार कोईलवर के चाणक्या इंस्टिट्यूट ऑफ पॉलिटेक्निक एंड टेक्नोलॉजी में बुधवार की रात मेस में खाने को लेकर विवाद हुआ था।खाना खाने के दौरान कुक से छात्रों की कहासुनी हो गयी।छात्रों ने बताया कि मेस का एक स्टाफ खाना मांगने पर गाली गलौज करने लगा जिसका छात्रों ने विरोध किया।छात्रों को जब भरपेट भोजन नही मिला तो उन्होंने इसकी शिकायत की।इसी बात से खार खाये मेसकर्मी ने पोलटेक्निक के एक छात्र पर चाकू से हमला कर दिया।अचानक हुए इस हमले में छात्र की गर्दन कट गयी।इसके बाद छात्रों के बीच भगदड़ मच गया।


आनन फानन में साथी छात्रों द्वारा उसका स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया।जख्मी छात्र सहरसा जिले के हरिप्रसाद का 19 वर्षीय पुत्र प्रियनंदन कुमार बताया जा रहा है।वह कॉलेज में पोलटेक्निक का छात्र है।इधर घटना के बाद छात्रों ने सुबह से ही स्ट्राइक कर दिया।उन्होंने कॉलेज प्रशासन पर व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया।उनका कहना था कि कॉलेज प्रबंधन की लचर व्यवस्था की वजह से यहां के कर्मी छात्रों से अनुचित व्यवहार करते हैं।इसी का नतीजा है कि मेस के कर्मी ने छात्र पर चाकू से हमला कर दिया


घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने कॉलेज पहुँच मामले की तहकीकात की।हालांकि खबर लिखे जाने तक छात्रों की ओर से पुलिस को कोई लिखित आवेदन नही दी गई है। वहीं छात्र का कहना था कि जब खाने की शिकायत इंस्टिट्यट के प्रिंसिपल से की जाती है तो मैडम कहती है कि तुम सभी का एग्जाम में रेड क्रॉस लगा दिया जाएगा ऐसी ऐसी धमकी मैडम देती है जिसको लेकर छात्र-छात्राएं डर के मारे पहले नहीं बोलते थे लेकिन आज जानलेवा हमला होने के बाद छात्रों ने फील्ड मैदान में भी उतर कर और सुबह 7:00 बजे से ही स्ट्राइक कर दिया इस बात की सूचना स्थानीय थाना को भी दिया गया।

वही अक्सर छात्रों के साथ यह अन्याय व्यवस्थापक के द्वारा एवं कुक द्वारा किया जा रहा है जिसको लेकर छात्र-छात्राओं में काफी दर्शा उत्पन्न हो चुका है इसी कारण छात्र अभी तक पुलिस को लिखित आवेदन नहीं दे पाए हैं। छात्रों का कहना था कि ऐसी तानाशाही चाणक्य इंस्टिट्यूट का नहीं चलेगा।

Latest News