Sat. Sep 27th, 2025

छपरा जंक्शन पर पाया गया लावारिस हालत में बोरी से शराब

Share this News

छपरा संवाददाता आनंद वर्मा की रिपोर्ट

प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय के निर्देश पर आरपीएफ टीम ने स्टेशन परिसर में जांच के क्रम में प्लेटफार्म 2 के पूर्वी ओवरब्रिज के पास से दो लावारिस हालत में बोरी  मिली। जिसके जांच में उसमें से भारी मात्रा में शराब की बोतले पाई गई ।

प्रतिबंधित शराब/बीयर बरामद हुआ विवरण निम्न है- 

1. 111ACE 750ml-20 nos- rs.200/-each=4000/

2.Royal Gold whisky 750ml-16 nos- rs.260/-each=4160/

Total Amount-8160/

उपरोक्त बरामद प्रतिबंधित शराब/बियर को लिखित रूप में राजकीय रेलवे पुलिस छपरा को सुपुर्द किया गया जिसके आधार पर राजकीय रेलवे पुलिस छपरा द्वारा कांड संख्या-64/2021 dt.-03.07.2021 U/S 30(a)बिहार मध्य निषेध अधिनियम दर्ज कर जांच सहायक अवर निरीक्षक चंद्रशेखर कुमार को सुपुर्द किया गया है।