Fri. Apr 19th, 2024

छपरा कचहरी के पास ओवर ब्रिज पर अंधेरे का लाभ उठा रहे अपराधी , रेलकर्मी को मारा चाकू

Share this News
  •  रेल कर्मचारी ने किसी तरह बचाई अपनी जान।

छपरा से आनन्द वर्मा की रिपोर्ट

छपरा सारण बिहार में एक बार फिर कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है और दिन पर दिन यह स्थिति बद से बदतर होती जा रही है अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरकर बैठी है बात करें छपरा जिला की तो बीते 24 घंटे के अंदर कम से कम आधा दर्जन लोग छुरे बाजी की घटना का शिकार हुए हैं। बात यहां पर ही नहीं रुक रही है इसके बाद भी बकायदा अपराधी लोगों का ताबड़तोड़ हमले पर हमले कर रहे हैं ऐसा ही एक हमला छपरा कचहरी पर काम करने वाले रेलवे कर्मचारी गजानन राय के साथ हुआ है।

गजानन राय ट्रेन की सेटिंग करा कर लौट रहा था तभी छपरा कचहरी स्थित पुल के पास अपराधियों ने उसे रोका और उसके जेब से तलाशी ली और नगद राशि छीनने की कोशिश की इसका जब उसने विरोध किया और कहा कि मैं रेलवे कर्मचारी हूं मैं ड्यूटी से आ रहा हूं मेरे पास कोई भी पैसा या कुछ नहीं है तो उन लोग ने बिना कुछ कहे सुने गजानन पर चाकू से हमले शुरू कर दिए अपराधियों ने गजानन के पेट में  छुरा मारने की कोशिश की लेकिन गजानन नीचे बैठ गए और चाकू उनके बाएं हाथ में लगा उसके बाद वह पैदल जीआरपी कार्यालय पहुंचे वहां ड्यूटी पर उपस्थित जीआरपी अधिकारी ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां उनके जख्म का उपचार किया गया उसके बाद एफ आई आर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है हालांकि अंधेरा होने के कारण अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है लेकिन जिस तरह से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं उसको लेकर लोगों में दहशत व्याप्त है।

गौरतलब है कि छपरा कचहरी स्थित ओवर ब्रिज पर हमेशा अंधेरा पसरा रहता है इस बारे में कई बार जिलाधिकारी से लेकर नगर आयुक्त  को कहा गया है लेकिन आज भी पुल पर अंधेरा कायम है और इसी का फायदा उठाकर अपराधी अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं ।