Thu. Mar 28th, 2024

छपरा जंक्शन से शातिर चोर मोबाइल के साथ गिरफ्तार

Share this News

छपरा से आनंद वर्मा की रिपोर्ट

सीआईबी/रेसुबल/छपरा उप निरीक्षक संजय कुमार राय, स.उ.नि. मिथलेश शुक्ला, हेड कान्स. रविन्द्र प्रसाद, रेसुब पोस्ट छपरा जंक्शन सहायक उप निरीक्षक रामप्रकाश, हेड कान्स. मर्याद सिंह व रारेपु/छपरा स.अ.नि. सुनील कुमार साथ स्टाफ द्वारा “ऑपरेशन यात्री सुरक्षा” के तहत प्रभारी निरीक्षक/रेसुबल/छपरा के निर्देशानुसार रेलवे स्टेशन छपरा जंक्शन पर  निगरानी व चेकिंग के दौरान यात्री सामानों की चोरी करने वाले एक शातिर चोर को यात्रियों से चोरी किये गए 01 अदद VIVO मल्टीमीडिया मोबाइल के साथ चोरी कर भागते समय पकड़ा गया, जिसे पीड़ित यात्री के मोबाइल की जांचपड़ताल व पूछताछ के पश्चात समय 13.40 बजेगिरफ्तार किया गया। बरामद मोबाइल को ट्रेन संख्या – 13105 बलिया सियालदह एक्सप्रेस के कोच संख्या D-1 के सीट नम्बर 90 पर यात्रा कर रहे रेलयात्री अभय सिंह s/o अनिरुद्ध सिंह r/o जमीन सिकरौरा, भुवना बुजुर्ग, थाना- जीयनपुर, जिला- आजमगढ़ से चोरी किया गया था।

👉अपराध का तरीका-

रेलवे स्टेशन पर यात्रीगाड़ियों में यात्रियों के चढ़ते व उतरते समय भीड़भाड़ का फायदा उठाकर व चलती गाड़ी में झपट्टा मारकर रेलयात्रियों के कीमती सामानों, गहने, मोबाइल आदि को चोरी करना।

👉गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता विवरण -संदीप कुमार s/o स्व. कृष्णा महतो r/o वार्ड नम्बर 18 रतनपुरा, थाना- भगवान बाजार, जिला- छपरा, उम्र- 19 वर्ष

👉बरामद सामान का विवरण- (1) 01 अदद VIVO- 5-S मल्टीमीडिया मोबाइल

छपरा-जंक

👉अपराधिक इतिहास- अभी ज्ञात नही

👉अपराध का पंजीकरण- रारेपु/छपरा अपराध संख्या- 111/22 u/s 379, 414 IPC s/v संदीप कुमार दिनाँक – 21.06.22 जांचकर्त्ता- स.उ.नि. मंजू देवी /रारेपु/छपरा