Wed. Apr 24th, 2024

फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रही नियोजित शिक्षिका प्राथमिकी दर्ज

Share this News

फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रही नियोजित शिक्षिका प्राथमिकी दर्ज

BBJ-NEWS

मशरक (सारण) मशरक प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डूमरशन में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर 16 वर्षों से नियोजित शिक्षिका के रूप में कार्यरत थी उसके ऊपर निगरानी विभाग के द्वारा मशरक थाना में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कराने का मामला सामने आया हैं।इस मैसेज को सुनकर प्रखंड क्षेत्र के शिक्षको में हड़कंप मच गया है थाने में प्राथमिकी कराई गई कांड संख्या 22/2022 में बताया गया है कि पटना उच्च न्यायालय के जनहित याचिका में बताया गया है कि हाई कोर्ट के आदेश से फर्जी शिक्षको को जिला वार जांच प्रताल की जा रही है उसी में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा भेजे गए फोल्डर में मशरक प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डूमरशन में कार्यरत नियोजित शिक्षिका मीरा कुमारी पिता बिक्रमा माँझी गांव पदमौल ,पोस्ट अरना का नियोजन वर्ष 2006 में प्रखंड शिक्षिका के रूप में हुआ शिक्षिका मीरा कुमारी के द्वारा नियोजन

इकाई के दिये आवेदन तथा इंटर के प्रमाण पत्र निगरानी को उपलब्ध कराया गया जिजमे अंक पत्र रौल कोड 4121 रौल नंबर 10098 वर्ष 1995 प्राप्तांक 554 श्रेणी प्रथम को सत्यापन के लिए बिहार परीक्षा समिति को भेजा गया तो सत्यापन कराए जाने के क्रम में फर्जी प्रमाण पत्र फर्जी होने तथा गलत तरीके से छेर छार कर अंक पत्र में दूसरे की नाम की जगह अपना नाम दर्ज किए जाने के बाद 26 फरवरी 2021 को सामने आई हैं मामले में जांच प्रताल के बाद निगरारी द्वारा नियोजित शिक्षिका पर मशरक थाना में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करा कर कार्रवाई करने की मांग की गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी।