Thu. Sep 25th, 2025

तमंचे पर डिस्को करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share this News
  • वायरल वीडियो के आधार पर अमनौर थानान्तर्गत दोनो हाथो में अवैध हथियार लहराते हुए अभियुक्त रवि सिंह को 01 लोडेड देशी पिस्टल के साथ किया गया गिरफ्तार।

छपरा से आनंद वर्मा की रिपोर्ट:

विगत दिनों सोशल मीडिया पर नृत्य कार्यक्रम में एक व्यक्ति के द्वारा महिला नर्तकी के साथ नृत्य करते हुए अपने दोनो हाथो में अवैध हथियार लहराने से सम्बंधित एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो का तत्क्षण संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक , सारण द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , मढ़ौरा एवं थानाध्यक्ष अमनौर को वायरल वीडियो का सत्यापन कर अग्रतर कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया ।

सत्यापनोपरांत थानाध्यक्ष अमनौर थाना के द्वारा वायरल वीडियो में दिख रहे जन्मदिन के कार्यक्रम में नर्तकी के साथ नृत्य करते हुए अपने दोनो हाथो में अवैध हथियार लहराते हुए व्यक्ति की पहचान रवि सिंह , पे० संजय सिंह , सा० झाखरा , थाना अमनौर , जिला सारण के रूप में की गई , जिसे पुलिस टीम द्वारा छापामारी कर 01 लोडेड देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया । इस संबंध में अमनौर थानान्तर्गत कांड सं0-110 / 22 , दिनांक 27.04.22 , धारा -188 भा0 द0 वि0 एवं 25 ( 1 – बी ) ए / ( 9 ) दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफतार अभियुक्त का नाम : 

1. रवि सिंह , पे० संजय सिंह , सा० झाखरा , थाना अमनौर , जिला सारण

बरामद / जप्त वस्तुओं की विवरणी : 

1. देशी पिस्टल : – 01

2. जिन्दा कारतूस : – 01