Sun. Sep 28th, 2025

हथियार के बल बेखौफ बदमाशों ने सीएमएस के कलेक्शन एजेंट से लुटे 1.77 लाख

Share this News

ब्यूरो रिपोर्ट-रितेश हन्नी

हरसा – शहर के गंगजला चौक के समीप बुधवार की सुबह करीब 10 बजे बदमाशों ने हथियार के बल पर सीएमएस के कलेक्शन एजेंट से 1.77 लाख रुपये लूट लिया। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने जहां मामले की छानबीन की। वहीं भीड़भाड़ इलाके में सुबह में हुई घटना के बाद बाजार के लोग सशंकित हैं। पीड़ित कर्मी खगड़िया निवासी राजकुमार ने बताया कि वो सहरसा में रहकर ही सीएमएस में कलेक्शन का कार्य करते हैं। सुबह अमेजन कंपनी के ऑफिस से एक लाख 77 हजार रुपये का कलेक्शन कर बाइक से गंगजला चौक पर कलेक्शन करने पहुंचे थे। बाइक से उतरते ही एक बाइक पर सवार तीन बदमाश सट गया और पिस्तौल सटा दिया। जिसके बाद रुपये लूटकर भाग निकला। सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दुकानदारों से पूछताछ की जबकि अमेजन के कार्यालय जाकर भी कलेक्शन के संबंध में जानकारी ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई। घटना की छानबीन की जा रही है। वहीं दूसरी ओर भीड़भाड़ वाले चौक के समीप लूट की घटना होने से लोगों में भय का माहौल बनने लगा है। उल्लेखनीय है कि इन दिनों शहरी क्षेत्र में लूट व छिनतई की घटना बढ़ गई है। हर दिन छिनतई का मामला सामने आ रहा है। लेकिन एक भी बदमाश पुलिस की पकड़ में नहीं आया है। आपराधिक घटना बढ़ने से लोग पुलिस की कार्यशैली पर भी अंगुली उठाने लगे हैं।