Fri. Jan 30th, 2026

जमीन बटवारे के विवाद में फरसा से सिर काटा,पीएमसीएच रेफर

Share this News

प्रखंड के राजधानी गाँव में जमीन बटवारे के विवाद में हुए जमकर मारपीट में महिला सहित पाँच लोग घायल हो गए है।घायल उमेश राय, लक्ष्मीना देवी,रेखा देवी,राजान्ति कुमारी एवं रजन कुमारी का उपचार रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है। जिसमें उमेश राय को फरसा लगने से सिर कट गया है।जिसको गंभीर अवस्था में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घायल के भाई नरेश राय ने बताया कि जमीन बटवारा को लेकर रविवार को मापी हुआ था।जिसको लेकर पड़ोसियो ने मेरे पूरे परिवार को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है।ईधर भलुआ शंकर डीह में आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट में उर्मिला देवी भी घायल हो गयी है।जिनका उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया।