Sat. Sep 27th, 2025

जन्मदिन की पार्टी से वापस जा रहे मोटरसाइकिल सवार से मारपीट कर छिनतई

Share this News

रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह

मशरक थाना क्षेत्र के दुरगौली गांव निवासी से देवरिया नहर पर जन्मदिन पार्टी से मोटरसाइकिल से वापस आने के दौरान मारपीट कर रूपये छीनने का मामला सामने आया है। मामले में कृष्णा राम पिता गौतम राम गांव दुरगौली निवासी ने बताया कि वह अपने मित्र सुनील कुमार राम के साथ बहरौली गांव से जन्मदिन की पार्टी से वापस आ रहा था कि देवरिया नहर पर राजेश कुमार प्रसाद, पप्पू बिहारी ने रोककर मारपीट कर 22000 रूपये छीन लिया और मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त कर दिया। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।