Mon. Sep 29th, 2025

मायके आये विवाहिता गर्भवती बेटी से मारपीट में गर्भवती समेत दो महिला घायल

Share this News

पंकज सिंह की रिपोर्ट

सारण-मसरख थाना क्षेत्र के जजौली गांव में सोमवार की देर रात पिता के घर आयी विवाहिता गर्भवती से ससुराल में हुए विवाद को लेकर जमकर मारपीट का मामला सामने आया है मामला है कि जजौली गांव निवासी स्व गुदर साह के पुत्र ढेला साह की बीस वर्षीय पुत्री की शादी गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में हुआ है जहां उससे बराबर मारपीट की जाती है जिसमें स्थानीय स्तर पर पंचायती समेत बैकुंठपुर थाना पुलिस मे शिकायत भी दर्ज करायी गयी है। जिससे वह अपने पिता के घर पर आयी थी और वह गर्भवती हालत में अपने पिता के दरवाजे पर बैठी थी कि तभी उसके ससुराल से उसकी सास देवर के पड़ोसी के दरवाजे पर पहुंचे और बातचीत‌ होने लगा जिसमें बात ही बात में मामला उग्र होने पर देवर द्वारा मारपीट किया जाने लगा जिसमें दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई जिसमें दोनों पक्ष से एक एक महिला घायल हो गई। जमकर मारपीट में दोनों महिला के सर पर गहरा जख्म हो गया। जिससे वो घायल हो गयी। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से मशरक पीएचसी में भर्ती कराया। जहां दोनों महिला की पहचान गोपालगंज जिले बैकुंठपुर गांव निवासी पंकज कुमार साह की बीस वर्षीय पत्नी पुतुल देवी और सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के जजौली गांव निवासी बटोही साह की चालीस वर्षीय पत्नी सीता देवी के रूप में हुई। वहीं इलाज के दौरान मशरक थाना पुलिस ने पीएचसी पहुंच मामले के बारे में जानकारी ली और मामले की जांच में जुट गई।