Thu. Apr 25th, 2024

MBBS फर्स्ट ईयर की छात्रा ने लगाई फांसी, जानिए क्या हैं मामला

Share this News

MBBS फर्स्ट ईयर की छात्रा ने लगाई फांसी, जानिए क्या हैं मामला

BBJ-NEWS

नई दिल्ली : मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (MAMC) में एमबीबीएस (MBBS) कोर्स की एक छात्रा की खुशकुशी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि परीक्षा में फेल होने की वजह से मृतका डिप्रेशन में चल रही थी इसीलिए उसने यह कदम उठा लिया. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, 19 साल की दिव्या यादव मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की

स्टूडेंट थी. गुरुवार को वह कॉलेज के ओल्ड गर्ल्स हॉस्टल संजीवनी के कमरा नंबर-64 में सीलिंग फैन से लटकी मिली. हॉस्टल का यह कमरा खाली रहता था.वहीं, कमरा अंदर से बंद था इसलिए छात्रावास के कर्मचारियों ने दरवाजे को तोड़ा. हालांकि, तब तक दिव्या की मौत हो चुकी थी. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को फांसी के फंदे से उतरवाया और पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पूछताछ में रूम पार्टनर्स से पता चला कि दिव्या हाल ही में हुए दो पेपरों में फेल हो गई जिसके नतीजे 29 दिसंबर की शाम को ही घोषित हुए थे. तभी से वह डिप्रेशन में चल रही थी. इस मामले की जांच के दौरान मृतका के रजिस्टर से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसे उसने अपने परिवार के लिए लिखा था. मृतक के मोबाइल को भी फॉरेंसिक जांच में जब्त कर लिया गया है. वहीं, मृतका दिव्या का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को उसके पिता को सौंप दिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है.