Thu. Apr 25th, 2024

मुंगेर पुलिस ने अवैध मिनिगन फैक्ट्री का किया उद्भेदन, भारी मात्रा में हथियार एवं कारतूस हुआ बरामद

Share this News

रिपोर्ट- रंजीत सिंह

मुंगेर पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जल्ला रेड्डी को अवैध आग्नेयास्त्र निर्माण के संबंध में गुप्त सूचना प्राप्त हुई.सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई हेतु (डीआईयू  टीम के साथ पुअनि धनंजय दास,मुफसिल थाना एवं पुअनि मनोज कुमार साह थानाध्यक्ष हरिणमार थाना ) छापामारी दल का गठन किया गया.

छापामारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये मुफसिल थानान्तर्गत तौफीर दियारा क्षेत्र में छापामारी की कार्रवाई किया गया.करवाई में मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुये निम्नांकित अपराधकर्मी को आग्नेयास्त्र एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.

Aad

बरामदगी

1. बेस मशीन -05 पीस

2. देशी पिस्टल मैगजीन सहित – 08 पीस

3. अर्द्धनिर्मित पिस्टल – 13 पीस

4. 7.65 एम एम का कारतूस – 05 पीस

5. ड्रील मशीन A -12 – 01 पीस

6. पिस्टल का अर्द्धनिर्मित बैरल – 12 पीस

7. पिस्टल का अर्द्धनिर्मित मैगजीन – 10 पीस

8. पिस्टल का अतिरिक्त खाली मैगजीन – 10 पीस

9. ट्रीगर – 02 पीस

10. हैण्ड बेस – 01 पीस

11. हैण्ड डाय छोटा/बड़ा – 03 पीस

12. रेती छोटा/बड़ा – 30 पीस

13. गोल रेती – 13 पीस

14. हथौड़ी – 05 पीस

15. हेक्सा ब्लेड (आरी सहित) – 08 पीस

16. पेचकस 1 – 04 पीस

17. आरी पत्ती प्लेट – 40 पीस

18. सैण्ड पेपर – 04 पीस

19. स्प्रींग – 28 पीस

20. छेनी छोटा/बड़ा – 10 पीस

21. लोहा का प्लेट (छोटा/बड़ा) – 15 पीस

22. कांटी – 20 पीस

23. ड्रील किट छोटा/बड़ा – 10 पीस

24. फाईवर लकड़ी -10 पीस

25. साईकिल का फाक – 10 पीस

26. पिलास – 02 पीस

27. मोबाईल – 02 पीस

गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम

1. कैलू साह, पिता- मालो साह, साकिन – रेता,थाना- हरिणमार,जिला – मुंगेर !

2 . मो सब्बीर अहमद,पिता- मो तजमुह हुसैन,साकिन- बरदह,थाना- मुफस्सिल,जिला – मुंगेर !

3. मो रिजवान,पिता- मो वारिब,साकिन- मिर्जापुर बरदह,थाना- मुफस्सिल,जिला -मुंगेर !

4. मो सुलेमान,पिता- स्व 0 फखरूदीन,साकिन-मिर्जापुर बरदह,थाना- मुफस्सिल,जिला – मुंगेर !

5. भोलू,पिता-मो आलमगीर,साकिन-मिर्जापुर बरदह, थाना- मुफस्सिल,जिला-मुंगेर

उक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।