Thu. Sep 25th, 2025

Murder Case : वाराणसी में बिहार की बेटी की हत्या; 

Share this News

सार

Bihar Crime News : सासाराम की बेटी और JEE की तैयारी कर रही छात्रा स्नेहा सिंह कुशवाहा की वाराणसी में संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। परिवार का आरोप है कि वाराणसी पुलिस मामले को आत्महत्या बताकर सबूत मिटाने और हॉस्टल मालिकों को बचाने में जुटी हुई है।

विस्तार

सासाराम की बेटी स्नेहा सिंह कुशवाहा, जो JEE की तैयारी कर रही थी, की वाराणसी में हत्या के मामले को लेकर बुधवार को एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इसमें देवेंद्र भारती (अध्यक्ष, कुशवाहा बुद्धिजीवी मंच), डॉ. विमल कारक, एडवोकेट अजीत कुमार, स्नेहा के पिता सुनील कुमार कुशवाहा, माता जूही देवी तथा अन्य बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया।

हत्या को आत्महत्या बताने की कोशिश
देवेंद्र भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हुई इस घटना को पुलिस आत्महत्या बताकर लीपापोती कर रही है। उन्होंने साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए बताया कि स्नेहा का एक पैर जमीन पर था और दूसरा तख्त पर। जब दोनों पैर जमीन को छू रहे थे, तो आत्महत्या संभव नहीं है।
उन्होंने यह भी बताया कि स्नेहा के गले में पीछे की ओर दो गमछों की गांठें बंधी थीं। सवाल यह है कि कोई लड़की खुद अपने गले में पीछे इतनी मजबूत गांठें कैसे बांध सकती है?

पुलिस पर पक्षपात का आरोप
देवेंद्र भारती ने आरोप लगाया कि वाराणसी पुलिस शुरू से ही रामेश्वर गर्ल्स हॉस्टल के मालिक सीताराम पांडेय उर्फ रामेश्वर पांडेय और उनके परिवार को बचाने में जुटी रही। इसी कारण स्नेहा का जबरन अंतिम संस्कार कराया गया और सुप्रीम कोर्ट व मानवाधिकार आयोग के नियमों की अनदेखी की गई।

परिजनों की पीड़ा
स्नेहा के पिता सुनील कुमार कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने हॉस्टल संचालकों के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज कराई थी (FIR संख्या 0056) लेकिन न तो सही जांच की गई और न ही आरोपियों के बयान व कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) निकाले गए। उन्होंने कहा कि घटना वाले दिन पुलिस ने उन्हें डराया-धमकाया और शव की सुपुर्दगी दिए बिना ही हरिश्चंद्र घाट पर जबरन अंतिम संस्कार कर दिया, जबकि परिवार शव को सासाराम लाना चाहता था।



‘घटना के बाद उसके कपड़े बदल दिए गए थे’
माता जूही देवी ने कहा कि बेटी से रात 10 बजे बात हुई थी, जब वह ट्रैकसूट पहने हुए थी और अगले दिन सासाराम जाने की तैयारी कर रही थी। लेकिन घटना के बाद उसके कपड़े बदल दिए गए थे। उन्होंने यह भी बताया कि पोस्टमार्टम के दौरान बेटी के गहने भी गायब कर दिए गए। जूही देवी ने भावुक होकर कहा – “मैं भी एक मां हूं, मुझे अपनी बेटी के लिए न्याय चाहिए।”