Sat. Apr 20th, 2024

पटना से फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम मशरक पहुची, पिस्टल, गहना चोरी मामले में जुटाया साक्ष्य

Share this News

पटना से फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम मशरक पहुची, पिस्टल, गहना चोरी मामले में जुटाया साक्ष्य

BBJ-NEWS

मशरक (सारण) : पटना से फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम मशरक गोपालवाड़ी गांव पहुंच पिस्टल, गहने व रूपये चोरी मामले का साक्ष्य जुटाया है। मशरक थाना क्षेत्र के गोपालवाड़ी गांव में बीते 5 दिनों पहले बंद मकान में दरवाज़े की कुण्डी तोड़ आर्मी जवान की पिस्टल, 32 गोली,चालीस हजार नगदी और 6 लाख रुपए के गहने चोरी कर लिए गए थे। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और शनिवार को जिले से फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम में दिनेश कुमार सिंह, बृजबिहारी सिंह ने कांड के अनुसंधानकर्ता दारोगा राजेश कुमार रंजन, जमादार डीएन राम के साथ घटना स्थल मशरक गोपालवाड़ी गांव पहुंच कर नमूने लिये। मामला है कि गोपालवाड़ी गांव

 

निवासी बिरेश कुमार सिंह पिता सर्वदेव सिंह के बंद मकान में चोरों द्वारा दरवाजे की कुंडी उखाड़ बाक्स पलंग में रखें पिस्टल,32 गोली, चालीस हजार नगदी और 6 लाख रुपए के गहने चोरी कर ली गई थी। मामले में विरेश कुमार सिंह ने थाना में प्राथमिकी 641/21 दर्ज कराया है। जिसमें थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कांड का अनुसंधान कर्ता दारोगा राजेश कुमार रंजन को जांच पड़ताल के लिए सौप दिया जिसमें जांच-पड़ताल के दौरान पटना से पहुंची फिंगरप्रिंट प्रिट की टीम ने पहुंच जांच पड़ताल किया और साक्ष्य को एकत्रित किया। मामलेे में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि चोरी की घटना का जल्द ही उद्भेदन किया जाएगा।