Fri. Mar 29th, 2024

रेसुब छपरा जंक्शन एवं सीआईबी द्वारा छापेमारी कर अवैध ई टिकट एवं दलाल को पकड़ा

Share this News

रेसुब छपरा जंक्शन एवं सीआईबी/छपरा द्वारा छापेमारी कर अवैध ई टिकट एवं दलाल को पकड़ा

मढ़ौरा। अवैध ई टिकट दलाली के संबंध में प्राप्त सूचना के आधार पर शनिवार को रेसुब छपरा जंक्शन एवं सीआईबी/छपरा द्वारा स्टेशन रोड चौराहा, मढ़ौरा बाजार स्थित राज कम्युनिकेशन नामक दुकान पर छापेमारी की गई। जिसमें अवैध तरीके से रेल टिकट के कारोबार के जुर्म में संचालक शरदेन्दु कुमार सिंह पिता स्व. नंदकिशोर सिंह ग्राम पकहा, थाना- मढ़ौरा, जिला- छपरा, उम्र- 46 वर्ष को हिरासत में ले लिया। मामले में संचालक शरतेंदु कुमार सिंह को फर्जी ढंग से विभिन्न व्यग्तिगत IRCTC ID व उससे रेल ई टिकट बनाकर जरूरतमंद ग्राहकों को किराए से 300 से 400 रुपए प्रति व्यक्ति अतिरिक्त लाभ लेकर बेचने को लेकर आरोपित किया गया है। छापेमारी में कुल 50 व्यक्तिगत पर्सनल और 01एजेंट आईडी रखने की जानकारी मिली।


छापेमारी में बरामद रेल आरक्षित व रेलवे तत्काल/सामान्य ई टिकट कुल 22 अदद कीमत ₹ 43751.7/- रुपये
{आगे की तिथियों का तत्काल ई टिकट 08 अदद कीमत- 8806.2/- रुपये, पीछे की तिथियों का तत्काल ई टिकट 12 अदद कीमत 31132.8/- व सामान्य ई टिकट 02 अदद कीमत 3812.7/- रुपये} बरामद किया है अवैध धंधे में प्रयुक्त उपकरण में 02 लैपटॉप, 01 प्रिंटर व 02 मोबाईल के साथ ही नगद 2610/- रुपया बरामद हुआ है। आरोपित पर प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर Covid तत्काल का भी प्रयोग का जुर्म है।उक्त अपराध को लेकर रेसुब पोस्ट छपरा जंक्शन वाद पंजीकृत किया गया, जिसकी जांच उप निरीक्षक प्रमोद कुमार/रेसुबल/छपरा द्वारा की जाएगी ।