Fri. Mar 29th, 2024

ईट भट्ठा मालिक हत्याकांड में शामिल मुख्य अभियुक्त कुख्यात अग्निदेव राम गिरफतार

Share this News

छपरा संवाददाता आनंद वर्मा की रिपोर्ट

  • घटना में प्रयुक्त हथियार ( पिस्टल ) बरामद। 
  • ईट भट्ठा मालिक हत्याकांड में शामिल अबतक तीन अपराधकर्मियों को किया गया गिरफ्तार । 

डेरनी थानान्तर्गत खजौली गांव में वी०आई०पी० ईंट भट्ठा के मालिक रामानंद राय , सा० – मिर्जापुर, थाना – परसा, जिला – सारण की हत्या अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा दिनांक –25.06.21 को गोली मारकर कर दी गई थी, जिस संदर्भ डेरनी थाना कांड सं०-99/21 दि०-25.06.21 धारा -302 / 34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा 17 सी०एल०ए० एक्ट दर्ज की गई थी तथा दो अभियुक्तों को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। उक्त कांड के उद्भेदन एवं अपराधकर्मियों की गिरफतारी हेतु पुलिस अधीक्षक , सारण के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर के नेतृत्व में गठित एस०आई०टी० टीम द्वारा दिनांक –09.07.21 को घटना के मुख्य अभियुक्त कुख्यात अपराधकर्मी अग्निदेव राम , पे०- सुग्रीव राम , सा०- गरौना भगवानपुर, थाना – दरियापुर , जिला – सारण को गिरफतार किया गया है । अपराधकर्मी अग्निदेव राम द्वारा पुछताछ में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है एवं बताया गया है कि घटना के समय इनके द्वारा फायरिंग किया गया था तथा घटना करके भागने के क्रम में पिस्टल एवं कारतुस को छिपा दिया गया था। इनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार 01 पिस्टल , 02 जिंदा कारतुस के साथ बरामद किया गया।अपराधकर्मी अग्निदेव राम नक्सल के कई कांडो में जेल जा चुके है एवं इनके टीम द्वारा ही मकेर में हैदराबाद की कम्पनी के०आर०पी०एल० लिमिटेड के हाईवा को रंगदारी नहीं देने के कारण जला दिया गया था तथा भेल्दी थानान्तर्गत पचरूखी गांव में चिमनी भट्ठा के मालिक तथा परसा के चिमनी भट्ठा के मालिक को भी रंगदारी देने के लिए नोटिस दिया गया था , जिसमें वी०आई०पी० चिमनी भट्ठा के मालिक रामानन्द राय की हत्या दहशत पैदा करने के लिए कर दिया गया।

गिरफतार अभियुक्तों का नामः
1. अग्निदेव राम , पे० – सुग्रीव राम , सा०- गरौना भगवानपुर , थाना – दरियापुर , जिला – सारण।

जप्त / बरामद वस्तुओं की विवरणी :
1. पिस्टल -01
2. जिंदा कारतुस -02 

 कुख्यात अपराधकर्मी अग्निदेव राम का अबतक ज्ञात अपराधिक इतिहासः
1. मकेर थाना कांड सं०-60/21 दि०-08.04.21 धारा -147/148/149/427/436 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
2. भेल्दी थाना कांड सं०-145/21 दि०-05.05.21 धारा –384 / 386 भा०द०वि०।
3. परसा थाना कांड सं0-115/21 दि०-05.4.21 धारा –384 / 386 भा०द०वि० एवं 17 सी०एल०ए ० एक्ट।
4. डेरनी थाना कांड सं०-99/21 दि०-25.06.21 धारा -302 / 34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा 17 सी० एल० ए० एक्ट।
5. दरियापुर थाना कांड सं०-104/16 दि०-04.04.16 धारा -3/4 वि०पदा० अधिनियम एवं 10/11/13/17/18/18 ए / 19/20 यू०ए०पी० एक्ट।
6. कुढ़नी थाना कांड सं०-98 / 16 धारा- 10/ 11/13/17/ 18 / 18 ए / 19 / 20 यू० ए० पी० एक्ट।
7. कुढ़नी थाना कांड सं०-104 / 16 धारा -3 / 4 वि o पदा 0 अधिनियम एवं 10 / 11 / 13 / 17 / 18 / 18 ए / 19 / 20 यू० ए० पी० एक्ट।