Sat. Oct 18th, 2025

एसआईटी दरोगा और सिपाही हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुबोध सिंह ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

Share this News

एसआईटी दरोगा और सिपाही हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुबोध सिंह ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

बी.बी.एन-डेस्क

बिहार के बहुचर्चित एसआईटी के दरोगा मिथिलेश कुमार साह तथा सिपाही फारूक अली की हत्या के मामले में लंबे समय से फरार मुख्य आरोपी सुबोध सिंह ने न्यायालय में सोमवार को आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने के बाद न्यायालय के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बताते चलें कि 20 अगस्त 2020 को मढ़ौरा थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक के पास एसआइटी के दरोगा मिथिलेश कुमार साह तथा सिपाही फारूक अली को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला था।
इस मामले में सुबोध सिंह मुख्य आरोपी है तथा सारण जिला परिषद के अध्यक्ष मीणा अरूण के भैसूर का पुत्र है। इस मामले में मीना अरुण तथा उनके पति पूर्व मुखिया अरुण कुमार सिंह भी नामजद आरोपी हैं। इस मामले में नामजद अन्य सभी आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें जिला परिषद अध्यक्ष तथा उनके पति समेत कई अन्य आरोपी जमानत पर हैं । सुबोध सिंह की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण कुर्की जब्ती की भी करवाई पुलिस कर चुकी है। इसी माह में पुलिस ने एसआईटी के दरोगा तथा सिपाही हत्या मामले में प्रयुक्त एके-47 बरामद किया था। इस मामले में छपरा मंडल कारा में बंद दो आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस ने पूछताछ की थी और उनके निशानदेही पर एके-47 समेत अन्य हथियार बरामद किए गए थे

बहुचर्चित एसआइटी दारोगा-सिपाही हत्या कांड मामले में 17 माह बाद नये एसपी के आते ही बड़ी कामयाबी इसी माह में मिली थी एसपी के निर्देश पर पुलिस ने उस दोहरे हत्याकांड में पुलिस की छीनी गई एके-47 के साथ उस हत्या मेें प्रयुक्त एक पिस्टल के साथ कुल 58 जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने बताया कि सिपाही-दारोगा हत्या कांड में उनके द्वारा जेल में बंद विवेक कुमार सिंह एवं रोहित कुमार सिंह को रिमांड पर लिया गया था। उनसे पूछताछ के दौरान रोहित के स्वीकारोक्ति बयान पर रोहित के घर तरैया थाना क्ष्रेत्र के गलिमापुर गांव में छापेमारी की गई तो वहां से पुलिस की हत्या के बाद उनसे लूटी गई एके-47 एवं हत्या मेें प्रयुक्त एक पिस्टल को भी बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान उसके घर से 58 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है, जिसमें एके-47 का तीस कारतूस, पिस्टल का 10 कारतूस एवं थ्री नट थ्री का 18 कारतूस शामिल है।
एसआईटी टीम को दोनों तरफ से घेरकर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी,दारोगा व सिपाही की गई थी जान एसआइटी के दारोगा मिथलेश कुमार एवं सिपाही फारूख 20 अगस्त की देर शाम मढ़ौरा किसी अभियुक्त की गिरफ़्तारी को लेकर टीम के साथ बोलेरो वाहन से गये थे।

वे जैसे हीं मढ़ौरा थाना क्षेत्र स्थित एलआइसी चौक के पास अपराधियों ने उनके वाहन को ओवरटेक कर दोनों तरफ से घेर लिया और पुलिस वहान पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया। उस दौरान जबतक पुलिस कुछ समझ पाती तब तक एसआइटी के दारोगा मिथलेश कुमार एवं सिपाही फारूख की मौत हो गई थी। वहीं उस दौरान एक सिपाही जख्मी हालत में भाग कर अपनी जान बचाने में किसी तरह सफल रहा था। उस दौरान अपराधियों के द्वारा चौक पर फायरिंग करते हुए जश्न भी मनाया गया था, जिससे कि उस क्षेत्र में उनका दहशत कायम रहे।