Wed. Jan 21st, 2026

सदर अस्पताल से चोर हथकड़ी ,रस्सी और डंडे के साथ फरार

Share this News

सिवान :- सदर अस्पताल में कोरोना के जांच करने गए एक बाइक चोर जिसकी पहचान महादेवा ओपी थाना इलाके के पकड़ी बंगाली का रहने वाला स्वर्गीय ध्रुव प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार के रूप में पहचान की गई है । जो बाइक चोरी के कांड में बड़हरिया थाना द्वारा गिरफ्तार किया गया था।

जिसे पुलिस द्वारा बीते 26 अगस्त को कोरोना जांच के लिए सदर अस्पताल में लाया गया जहां कोरोना जांचें कराने के दौरान ही चोर हथकड़ी रस्सी और सिपाहियों के डंडे के साथ फरार हो गया इस संबंध में जांच कराने आए सिपाही रामचंद्र सिंह और चौकीदार रामचंद्र यादव ने सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी है और चोर की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।