
छपरा से बड़ी खबर शराब पीने से तीन संदिग्धों की मौत

छपरा से आनंद वर्मा की रिपोर्ट
सारण: जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां तरैया थाना क्षेत्र के नवरत्न पुर गांव में शराब से तीन लोगों की मौत हो गई है मरने वाले में नवरतनपुर के दसाई साह, चैनपुर के नगीना सिंह और तरैया निवासी विक्की कुमार सिंह शामिल है। वही अखिलेश ठाकुर की आंखों की रोशनी चली गई है।
मरने वाले के परिजनों का आरोप है कि शुक्रवार को शराब पीने के बाद पहले इन लोगों की आंख की रोशनी चली गई फिर एक-एक करके मौत हो गई हालांकि प्रशासन के द्वारा अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है ।
शराब से पहले भी हुई है मौतः ग्रामीणों ने बताया कि सभी लोगों की एक साथ पहले आंखों की रोशनी चली जाती है । फिर एक-एक मौत होती है, इसके पीछे जहरीली शराब सेवन ही कारण है। पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। पुलिस अधिकारी प्राथमिकी के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। बता दें कि सारण जिले में इसके पहले भी अमनौर सहित कई अन्य प्रखंडों के कई लोगों की मौतें जहरीली शराब पीने से हो चुकी है।