Thu. Apr 25th, 2024

मगध विवि के 17 काॅलेजों को सरकार से मिली संबंद्धता

Share this News

गया, 15 अप्रैल (हि.स)| बिहार सरकार ने मगध विवि के तहत 17 काॅलेजों को संबंद्धता प्रदान की है। सरकार से प्राप्त अलग-अलग पत्रों के आलोक में विवि ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। संबंद्धता प्राप्त काॅलेजों में सर गणेश दत्त मेमोरियल काॅलेज पटना, आरपीएस काॅलेज हरनौत नालंदा, महिला काॅलेज वारिसलीगंज नवादा, जनता महाविद्यालय परसांवा अंबा औरंगाबाद, कृषक काॅलेज पकरीबरांवा नवादा, मां वागेश्वरी काॅलेज, छोटकी नवादा गया, बीबीएमबीजी कन्या महाविद्यालय बिहटा पटना, लाल सिंह त्यागी ग्रामीण काॅलेज औंगारीधाम नालंदा, महंत श्री रामध्यान दास काॅलेज औरंगाबाद, सप्तर्षि डिग्री महाविद्यालय रजौली नवादा, मगध महाविद्यालय शकुराबाद जहानाबाद, रामशरण यादव काॅलेज औरंगाबाद, महाबोधि काॅलेज बेलागंज, रामरूप प्रसाद महाविद्यालय मसौढ़ी पटना, संत संध्या दास महिला काॅलेज बाढ़ पटना, केएसटी काॅजेल सलेमपुर सोहसराय नालंदा व ठाकुर बीडी सिन्हा जनता काॅलेज अकौना गोह औरंगाबाद शामिल है।