Fri. Oct 17th, 2025

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यक्रम बिगत एक माह से एकमा में सुरु

Share this News

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यक्रम बिगत एक माह से एकमा

बी.बी.एन-डेक्स

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यक्रम बिगत एक माह से एकमा नगर में अभाविप का राष्टीय कार्यक्रम परिषद कि पाठशाला का आयोजन किया गया है जिसमें प्रत्येक दिन 10 बच्चो को निशुल्क शिक्षा दी जाती है। करोना के बैश्विक महामारी में जंहा सभी स्कूल औं कोचिंग संस्थान बंद हो गए हैं उस से छात्र छात्राओं की पठन पाठन बाधित हो गई है उसको देखते हुए अभाविप ने ये निर्णय लिया कि हर एक क्षेत्र गांव और शहरो में अभाविप अपने कार्यकर्ताओ के माध्यम से परिषद कि पाठशाला को आयोजित की जाएगी इसी कार्यक्रम के तहत अभाविप एकम नगर के योगिया मठिया गांव में आयोजित किया जा रहा है।
यह कार्यक्रम नगर सह मंत्री रोहित गिरी के द्वारा आयोजित किया गया है।