Tue. Apr 23rd, 2024

पिछले कई सत्र का परीक्षा लेने और रिजल्ट घोषित करने की मांग

Share this News

 

गोपालगंज,जन अधिकार छात्र परिषद गोपालगंज के जिलाध्यक्ष अबुल हसन”सोनू” ने एक प्रेस विज्ञप्ति जरी कर जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के छात्रों का रिजल्ट्स घोषित करने की मांग विश्वविद्यालय प्रशासन से किया,

जिलाध्यक्ष ने बताया कि बिहार में जिस तरह से कोरोना माहमारी में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो चुका है लाखो छात्रों का भविष्य खत्म होने के कगार पर पहुँच चुका है लेकिन सरकार का रवैया छात्रों का भविष्य के प्रति बिलकुल भी सकारात्मक नही दिख रहा है।एक ओर जहाँ बिहार के लगभग विश्वविद्यालय के स्नातक की डिग्री तीन साल की जगह छ: साल में मिल रहा है वही जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा का स्तिति और खराब होते दिख रहा है पिछले कई सत्र का परीक्षा विश्वविद्यालय प्रशासन ने नही लिया है और जो परीक्षा हुआ भी है उसका रिजल्ट समय से विश्वविद्यालय प्रशासन नही दे रहा है।जन अधिकार छात्र परिषद विश्वविद्यालय प्रशासन से छात्र हित मे माँग करता है कि सत्र 2018-21 पार्ट 2 का रिजल्ट्स तथा पार्ट 2 के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन जल्द से जल्द करे ताकि छात्रों की भविष्य बच सके नही तो छात्र परिषद चुप नही बैठेगा।

 

Latest News