Thu. Mar 28th, 2024

मौसमी खान पान की स्वस्थ पर महत्व पर जे.पी.एम महाविद्यालय में चर्चा

Share this News

रिपोर्ट -आनंद वर्मा

जय प्रकाश महिला महाविद्यालय में NSS यूनिट 2 की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अलीना अली मलिक द्वारा पोषण पखवाड़ा 16-31 मार्च के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का सफ़लता पूर्वक आयोजन किया गया I कार्यक्रम में डॉ अलीना अली मलिक द्वारा स्थानिय एवं मौसमी खान पान की स्वस्थ पर महत्व बताई गई।

कार्यक्रम में पूर्व बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और इतिहास विभाग की वर्तमान प्राध्यापक डॉ शिखा सिन्हा ने बाल, किशोरावस्था एवं महिला पोषण पर अपने व्याख्यान में बताया कि गर्भधारण से 1000 दिवस बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं। पोषक तत्व के अलावा अच्छी आदतों पर विशेष ध्यान देने की बात कही। कार्यक्रम में छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही छात्रा प्रगति, दिव्या, भूमि, सुमन ने चार्ट पेपर पर सही पोषण के संदेश दिए । कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय परिवार की भागीदारी रही !