Fri. Apr 19th, 2024

मंडल कारा छपरा में स्वास्थ शिविर का आयोजन

Share this News

रिपोर्ट – आनंद वर्मा

रोटरी क्लब छपरा के स्पेशल वरीय चिकित्सकों के द्वारा मंडल कारा छपरा में स्वास्थ शिविर का किया गया आयोजन जिसका मुख्य उद्देश्य मंडल कारा में रह रहे बंदियों के बीच स्वास्थ्य की जांच करना आज कैंप के माध्यम से डेंटल चिकित्सक डॉ पार्थ सारथी गौतम, नेत्र चिकित्सक डॉ अर्चना, चाईल्ड स्पेसलिस्ट डॉ राजकुमार शर्मा,फिजिशियन डॉ स्यामल किशोर ,चर्मरोग स्पेसलिस्ट डॉ सुमित ,महिलाओं के लिए स्पेसलिस्ट डॉ नताशा सहित अन्य विभागों के चिकित्सक मौजूद रहे जिससे पुरुष महिला का चेकअप किया गया चिकित्सकों के द्वारा वैसे बंदी मरीजों को जांच किया गया जो हार्ड के परेशानी से ग्रसित है महिलाएं अपनी अन्य परेशानियों से ग्रसित है उन सभी का स्पेशलिस्ट चिकित्सकों के द्वारा कैंप में जांच किया गया बंदी मरीजों को जांच ही नहीं बल्कि कैंप के तरफ से दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई ,12 बच्चे और 38 महिलायें सहित 153 मरीज का इलाज हुआ, जिन लोगों के नेत्र में परेशानी थी और आँख से दिखाई नही दे रहा है 37मरीज को चश्मा भी उपलब्ध कराई जाएगी। रोटरी क्लब वैसे बंदी मरीज को जिनका जांच कैंप में नहीं हो सकता उन्हें आदेश लेकर बाहर भी इलाज करने का कार्य करेगी जिसका आश्वासन रोटरी क्लब के उपाध्यक्ष अमरेंदर सिंह द्वारा दिया गया वैसे बंदी मरीजों कि भी चिन्हित की गई। रोटरी क्लब पिछले साल भी इस तरह के कैंप लगाकर बंदी मरीजों क्या किया था इलाज। इस अवसर पर जेल सुपरिडेंट मनोज सिन्हा ने आगे भी इस तरह के कैम्प लागातार कराते रहने का अस्वासन दिया और रोटरी क्लब छपरा के मेम्बर और कैम्प में आये चिकित्सको को शुभकामनाएं दिया।

इस अवसर पर  जेलर अजय कुमार ने सभी मरीज और कैम्प में आये डॉक्टरों का विशेष ख्याल रखा। रोटरी क्लब के सदस्य डॉ सुरेश प्रसाद,डॉ मिर्दुल शरण रोटेरियन नवनीत,रोटेरियन हिमांशू, रोटेरियन सुमेश कुमार,रोट्रेक्टर आज़ाद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे हैं।