Fri. Apr 19th, 2024

कोविड-19 से बचाव को ले अंबेडकर रविदास महासंघ ने मोची कामगारों में मास्क का किया वितरण

Share this News

कोविड-19 से बचाव को ले अंबेडकर रविदास महासंघ ने मोची कामगारों में मास्क का किया वितरण

B.B.J-DESK

छपरा- कोविड-19 यानी कोरोना वायरस के संक्रमण से आम जनमानस के बचाव को लेकर अंबेडकर रविदास महासंघ के अध्यक्ष रामलाल राम के नेतृत्व में शहर के थाना चौक, नगरपालिका चौक पर मास्क का वितरण किया। वहीं चौक के आस-पास फुटपाथ पर मोची का काम करने वाले कारिगरों के बीच एन-95 मास्क का वितरण किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने मोची का कार्य करने वाले कामगारों से कहा कि फुटपाल पर कार्य करने वाले की जिन्दगी बहुत जोखिम भरा होता है। रोड पर चलने वाले वाहनों के डर के साथ-साथ कोविड-19 का खतरा भी रहता है। इसलिए सबसे पहले मोची कामगार के लिए मास्क बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने सभी कामगारों से प्रतिदिन मास्क पहनकर कार्य करने की अपील किया है। साथ ही कामगार उत्थान से संबंधित पत्रिका का भी वितरण किया गया।

महासंघ के अध्यक्ष श्री राम ने बताया कि एक्शनएड एसोशिएसन इंडिया एवं असंगठित क्षेत्र कामगार संगठन द्वारा उपलब्ध कराये गये उच्च गुणवता के एन-95 मास्क का वितरण किया गया। इस मौके पर रामलाल राम, अमरनाथ राम, शिवनाथ राम, अधिवक्ता रामराज राम, श्रीभगवान राम, देवेन्द्र राम, शिवलाल दास सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।