Fri. Mar 29th, 2024

ग्रामीणों में दिखा उत्साह सैकड़ों लोगों में लिया covid-19 की टीका

Share this News

रिपोर्ट -अभिषेक कुमार

सारण -गड़खा प्रखंड के मीरपुर जुआरा पंचायत इसके जिल्काबाद पीरारी उप स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गड़खा द्वारा कोरोना वैक्सीन महिलाओं पुरुषों एवं बुजुर्गों में उत्साह दिखा। सभी ग्रामीण बारी-बारी से वैक्सीन का डोज ले रहे थे।पूनम कुमारी ,पूनम कुमारी 2 सेविका रीना कुमारी ने सभी ग्रामीणों को डोज लगाई। मुखिया उपेन्द्र प्रसाद, कृष्णा सिंह, राजनाथ राय,मुकदेव राय, हरेन्द्र सिंह चन्देश्वर राय, देवेंद्र सिंह ,उमेश सिंह, सुरेंद्र सिंह बासमती देवी सरस्वती देवी समेत को अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। मुखिया उपेन्द्र प्रसाद ने कहा कि पंचायतों के सभी लोगों को राज्य व केन्द्र सरकार से मिल रही योजनाओं को लाभ दिलाई जाएगी। वही मध्य विद्यालय चैनपुर-भैसवारा में कोरोना वैक्सीन लगाई गई।

पंचायत के मुखिया अनिता देवी, पूर्व जिला पार्षद जयप्रकाश साह  प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पाठक ने इस वैक्सीन की गुणवत्ता और स्वदेशी उत्पाद होने पर देश के वैज्ञानिकों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और भारत को विश्वगुरु बनने के सोपान में ऊंची छलांग लगाने की बात कही।किशोरी राय ,शशि कान्त भारती प्रीतिबाला,रीता शर्मा ,शांति गिरि आदि उपस्थित थे!